मनावर पुलिस ने की अवैध महुआ शराब बनाने वालो के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
मनावर (पवन प्रजापत) - थाना मनावर पुलिस ने अवैध महुआ शराब बनाने वाले के खिलाफ की गई बड़ी कार्रवाई राम सिरसी नहर के पास नाले में बड़ी मात्रा में महुआ शराब बनाने के उपकरण व आरोपी को किया गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से महुआ शराब 120 लीटर महुआ शराब व शराब बनाने के उपकरण जप्त किए गए वह करीबन 6000 किलो महुआ लहान नष्ट किया गया धार पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य प्रताप सिंह ने धार जिले में अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही कर पूर्ण रूप से प्रतिबंध करने हेतु लगातार कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए गए थे पुलिस अधीक्षक धार श्री आदित्य प्रताप सिंह के निर्देशन के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार श्री देवेंद्र पाटीदार एसडीओपी मनावर से करण सिंह रावत के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बृजेश कुमार मालिया के नेतृत्व में पुलिस चौकी प्रभारी सिंघाना उप निरीक्षक अभिषेक जाधव सउनि राजेश हाड़ा प्रधान आरक्षक मुकाम सिंह प्रधान आरक्षक माल सिंह आरक्षक बाबू सिंह आरक्षक रमेश आरक्षक शिवलाल आरक्षक दीपक सैनिक जितेंद्र के साथ ग्राम सिरसी नहर के पास नाले में अवैध महुआ शराब बनाकर कारोबार करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए एक आरोपी सखाराम पिता बुटिया सर्वे जाति भिलाला निवासी गोपालपुरा को हाथ भट्टी की महुआ शराब बनाते हुए तथा अवैध महुआ शराब बनाने के उपकरण हाथ भट्टी महुआ की शराब करीब 80 बल्क लीटर कीमती ₹20000 को जप्त किया गया वह एक बालक 40 से हाथ भट्टी महुआ की शराब करीब 40 बल्क लीटर कीमती करीब ₹10000 की जप्त की गई कुल महुआ लहान करीब 6000 किलो 3:30 ₹400000 के कुल कीमती करीब ₹600000 की शराब बनाने की सामग्री सहित एवं शराब बनाने की भर्तियां नष्ट की गई आरोपी सखाराम ने बताया कि वह उक्त शराब भट्टी पर मजदूरी करता है वह उक्त शराब भट्टी संजय पिता सौभान निवासी सिरसी की है वह बाल अपचारी ने बताया कि उससे जप्त शराब आरोपी मनोज पिता धूम सिंह निवासी सिरसी ही होना बताया जो फरार है जिनकी तलाश जारी है।