एसडीएम एवं तहसीलदार ने मेडिकल दुकानो का निरिक्षण कर एक्सपायरी दवाईयो को किया जप्त | SDM evam tehsildar ne medical dukano ka nirikshan kr expire davaiyo ko kiya japt

एसडीएम एवं तहसीलदार ने मेडिकल दुकानो का निरिक्षण कर एक्सपायरी दवाईयो को किया जप्त

एसडीएम एवं तहसीलदार ने मेडिकल दुकानो का निरिक्षण कर एक्सपायरी दवाईयो को किया जप्त

आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - विगत दिनो कलेक्टर सुरभि गुप्ता द्धारा षासकिय बैठको मे संबधित अधिकारियो को जिले मे स्वास्थ्य सेवाओ की बेहतर क्रियांवयन को लेकर मेडिकल दुकानो का निरक्षण करने के निर्देष दिए गए थे। इसके परिपालन मे मंगलवार को प्रषासन के संयुक्त अमले ने जिला मुख्यालय के मेडिकल दुकानो का आकास्मिक निरिक्षण किया। प्रषासनिक अमले की इस कार्रवाई से जिले मे थोक मात्रा मे दवाईयो का भंण्डार करने वालो मेडिकल दुकानदारो मे हडकंम्प सा मच गया। वहि नगर के कुछ मेडिकल स्टौर भी बंद दिखाई दिए। उक्त कार्रवाई के दौरान एसडीएम लक्ष्मी गामड, तहसीलदार केएल तिलवारे, सीएमएचओ डा. प्रकाष ढोके, पटवारी किषोर बैरागी सहित अन्य कर्मचारी मोजुद थे। प्रषासन का अमला सबसे पहले दवाईयों के थौक विक्रैता कालका मंदिर मार्ग स्थित सुनील इंटरप्राईजेस मेडिकल स्टौर पर निरिक्षण करने पहुंचा। अमले ने यहां पर दुकान पर रखी दवाईयों का निरिक्षण किया, जिसमे बडी मात्रा मे तीन बक्से भर के एक्सपायरी तारीख की दवाईयां मिली। उन्होने दवाईयों को जप्त कर पंचनामा बनाना गया। पष्चात अमला एमजी मार्ग स्थित सारडा मेडिकल दुकान पर पहंुचा ओर दवाईयों का निरिक्षण किया। यहां पर भी बडी मात्रा मे एक्सपायरी डेट की दवाईयां मिली ओर उसे जप्त किया। इस दौरान एसडीएम लक्ष्मी गामड ने बताया कि कलेक्टर के निर्देष पर उक्त कार्रवाई की जा रही है ओर यह कार्रवाई आगामी दिनो तक जारी रहेंगी। 

एसडीएम एवं तहसीलदार ने मेडिकल दुकानो का निरिक्षण कर एक्सपायरी दवाईयो को किया जप्त


Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News