एसडीएम एवं तहसीलदार ने मेडिकल दुकानो का निरिक्षण कर एक्सपायरी दवाईयो को किया जप्त
आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - विगत दिनो कलेक्टर सुरभि गुप्ता द्धारा षासकिय बैठको मे संबधित अधिकारियो को जिले मे स्वास्थ्य सेवाओ की बेहतर क्रियांवयन को लेकर मेडिकल दुकानो का निरक्षण करने के निर्देष दिए गए थे। इसके परिपालन मे मंगलवार को प्रषासन के संयुक्त अमले ने जिला मुख्यालय के मेडिकल दुकानो का आकास्मिक निरिक्षण किया। प्रषासनिक अमले की इस कार्रवाई से जिले मे थोक मात्रा मे दवाईयो का भंण्डार करने वालो मेडिकल दुकानदारो मे हडकंम्प सा मच गया। वहि नगर के कुछ मेडिकल स्टौर भी बंद दिखाई दिए। उक्त कार्रवाई के दौरान एसडीएम लक्ष्मी गामड, तहसीलदार केएल तिलवारे, सीएमएचओ डा. प्रकाष ढोके, पटवारी किषोर बैरागी सहित अन्य कर्मचारी मोजुद थे। प्रषासन का अमला सबसे पहले दवाईयों के थौक विक्रैता कालका मंदिर मार्ग स्थित सुनील इंटरप्राईजेस मेडिकल स्टौर पर निरिक्षण करने पहुंचा। अमले ने यहां पर दुकान पर रखी दवाईयों का निरिक्षण किया, जिसमे बडी मात्रा मे तीन बक्से भर के एक्सपायरी तारीख की दवाईयां मिली। उन्होने दवाईयों को जप्त कर पंचनामा बनाना गया। पष्चात अमला एमजी मार्ग स्थित सारडा मेडिकल दुकान पर पहंुचा ओर दवाईयों का निरिक्षण किया। यहां पर भी बडी मात्रा मे एक्सपायरी डेट की दवाईयां मिली ओर उसे जप्त किया। इस दौरान एसडीएम लक्ष्मी गामड ने बताया कि कलेक्टर के निर्देष पर उक्त कार्रवाई की जा रही है ओर यह कार्रवाई आगामी दिनो तक जारी रहेंगी।