दो मिनट राष्ट्र के नाम राष्ट्रगान का करे सम्मान का कार्यक्रम हुआ सम्पन्न | Do minute rastr ke naam rashtragan ka kare samman

दो मिनट राष्ट्र के नाम राष्ट्रगान का करे सम्मान का कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

दो मिनट राष्ट्र के नाम राष्ट्रगान का करे सम्मान का कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

पांढुर्ना/छिंदवाड़ा (गौरव कोल्हे) - पांढुरना मे "हम फाउण्डेशन भारत" द्वारा नववर्ष 2021 से प्रति माह की 1 तारिख को सुबह 8 बजे नगर के तीन शेर चौक पर राष्ट्रगान का आयोजन किया जाता है जिसमे हम फाउंडेशन भारत के पदाधिकारीगण सम्मिलित होते है | बता दे की दो मिनट राष्ट्र के नाम यह कार्यक्रम का आयोजन नगर के लोगो मे राष्ट्र के प्रति जनजागृता तथा राष्ट्र के सम्मान को बड़ावा देने हेतू आयोजित किया जाता है जिसमे सुबह सभी गणमान्य लोग  उपस्थित होकर राष्ट्रगान गाते है | वही लोगो मे राष्ट्रभक्ति तथा सदभाव कायम करने की दृष्टि से शुरु किये गये इस कार्यक्रम की यह दुसरी कड़ी सोमवार को सम्पन्न हुई, जिसमे शहर के अनेक लोग रुची दिखाते हुये मौजुद रहे । 

दो मिनट राष्ट्र के नाम राष्ट्रगान का करे सम्मान का कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

यह रहे मौजूद : -

चिंतामन खुरसंगे, खेमराज तितरे, डॉ. शंकर कडवे, मुन्ना पालिवाल, हांडे सर, लोचन खवसे, दिपक मानकर, उमेश उरकडे, गुड्डू कावले, सुभाष पराडकर, शुभम नांदेकर, रीता मनहोत्रा, योगेश वघाले एवं शहर के अनेको लोगो की उपस्थिति मे कार्यक्रम सम्पन्न हुआ |

Post a Comment

Previous Post Next Post