हिरन नदी से मोटर बोट में हाई-फाई डिवाईस लगाकर अवैध रूप से निकाली जा रही थी रेत | Hiren nadi se motor boat main hifi device lagakar awaidh roop se nikali ja rhi thi ret

हिरन नदी से मोटर बोट में हाई-फाई डिवाईस लगाकर अवैध रूप से निकाली जा रही थी रेत

हाई-फाई डिवाइस लगी हुई 02 मोटर बोट तथा 16 ड्रम एवं 15-15 फिट के 7 लोहे के पाईप कीमती 10 लाख रूपये की जप्त

हिरन नदी से मोटर बोट में हाई-फाई डिवाईस लगाकर अवैध रूप से निकाली जा रही थी रेत

जबलपुर (संतोष जैन) - पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा अवैध उत्खनन एवं परिवहन के कारोबार में लिप्त आरोपियों को चिन्हित करते हुये प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया।

            आदेश के पालन में  अति. पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन (भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री अशोक तिवारी के मार्ग निर्देशन में थाना पनागर पुलिस के द्वारा अवेैध रेत का उत्खन्न करते हुये हाईफाई डिवाईस लगी हुयी 2 मोटर बोट पकड़ी गयीं हैं।

हिरन नदी से मोटर बोट में हाई-फाई डिवाईस लगाकर अवैध रूप से निकाली जा रही थी रेत

       थाना पनागर में आज दिनांक 1-02-21 को विश्वसनीय  मुखबिर से सूचना मिली कि थाना पनागर अन्तर्गत हिरण नदी के इमलिया घाट में मोटर बोट में हाई-फाई डिवाईस लगाकर रेत निकाली जा रही है, सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी पनागर श्री आर.के. सोनी के द्वारा हमराह स्टाफ केा लेकर घेराबंदी करते हुये दबिश दी गयी, हिरण नदी के इमलिया घाट पर मोटर बोट मे फिट हाई-फाई डिवाईस के माध्यम से पाईप के सहारे घाट के किनारे रेत निकाली जा रही थी, पुलिस को देखकर अवैध उत्खनन के कार्य मे लगे सभी व्यक्ति भागने मे सफल हो गये, मौके से हाई-फाई डिवाइस लगी हुई 02 मोटर बोट तथा 16 ड्रम एवं 15-15 फिट के लोहे के 7 पाईप जिनकी कीमत लगभग 10 लाख रूपये है जप्त की जा रही है, प्रारम्भिक पूछताछ पर उक्त दोनों मोटर बोट दीपू पटैल निवासी सिंगलदीप की होने एवं अवैध रेत का उत्खन्न कराने की जानकारी लगी है, जिसकी तस्दीक की जा रही है, उल्लेखनीय है कि दीपू पटैल पूर्व में भी रेत का अवैध उत्खन्न एवं परिवहन करते हुये पकड़ा गया है, अग्रिम कार्यवाही हेतु खनिज विभाग को भी सूचित किया गया है।

 *उल्लेखनीय भूमिका* - थाना प्रभारी पनागर श्री आर.के.सोनी, उप निरीक्षक आकाशदीप, उप निरीक्षक अम्बुज पाण्डे, प्रधान आरक्षक संतोष पाण्डे, आरक्षक विनय जयसवाल, लवकुश, रामाशीष, नरेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post