सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान से हजारों छात्रों को सीधे जोड़ कर उनको सड़क के खतरो से सावधान करने का कार्यक्रम आयोजित | Sadak suraksha jivan raksha abhiyan se hazaro chhatro ko sidhe jod kr unko sadak ke khatro se savdhan

सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान से हजारों छात्रों को सीधे जोड़ कर उनको सड़क के खतरो से सावधान करने का कार्यक्रम आयोजित

सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान से हजारों छात्रों को सीधे जोड़ कर उनको सड़क के खतरो से सावधान करने का कार्यक्रम आयोजित

जबलपुर (संतोष जैन) - जनाक्रोश संस्था द्वारा बनाया गया वीडियो छात्रों को मोबाइल में भेजा गया विधायक श्री अशोक रोहाणीजी एस पी सिध्दार्थ बहुगुणाजी अध्यक्ष विवेक यादव सुधीर हरिदास डीएसपी सलोकी जी  प्राचार्य बाजपेई मैडम अखिलेश दीक्षित आरपी सिंह गिरीश मेहराल अक्षय गुप्ता केदार सहित सभी अधिकारियों और छात्रों की उपस्थिति में यह अभियान प्रारंभ हुआ जनाक्रोश संस्था ने सड़क दुर्घटना रोकने प्रत्येक छात्र तक यह वीडियो भेजने का लक्ष्य तय किया है। अशोक रोहाणी जी ने वीडियो संदेश से छात्रों को सतर्क करने वाले इस अभियान को प्रारंभ करते हुए कहा की  सुरक्षित यातायात को जनांदोलन बनना आज वक्त की आवश्यकता है । एसपी बहुगुणा जी ने बताया जिले में हत्याओं से बहुत ज्यादा संख्या सड़क दुर्घटनाओं में मरने वालो की होती है । विवेक यादव ने कोरोना से अधिक घातक सड़क दुर्घटनाओं को बताते हुए । जबलपुर सहित पूरे प्रदेश में इस अभियान से छात्रों को जोडने  का लक्ष्य रखा है। इसके पूर्व कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने भी जनाक्रोश पदाधिारियों के साथ इस कार्यक्रम को कलेक्ट्रेट से उद्घाटित किया।


सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान से हजारों छात्रों को सीधे जोड़ कर उनको सड़क के खतरो से सावधान करने का कार्यक्रम आयोजित


Post a Comment

Previous Post Next Post