प्रेम प्रसंग के चलते पत्नि ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कराने का रचा था षणयंत्र | Prem prasang ke chalte patni ne premi ke sath milkar pati ki hatya karane ka racha tha

प्रेम प्रसंग के चलते पत्नि ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कराने का रचा था षणयंत्र

प्रेमी ने दोस्तों को दी थी प्रेमिका के पति की हत्या करने की सुपारी

पत्नि एवं प्रेमी सहित प्राणघातक हमला करने वाले प्रेमी के तीनों दोस्त गिरफ्तार

प्रेम प्रसंग के चलते पत्नि ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कराने का रचा था षणयंत्र

जबलपुर (संतोष जैन) - थाना गोहलपुर में दिनंाक 16-1-21 की रात्रि लगभग 8 बजे संस्कार सिटी के पास मारपीट होने एवं घायल केा उपचार हेतु शैल्वी अस्पताल में भर्ती करवाये जाने की सूचना पर अस्पताल पहुची पुलिस को लोकेश दुबे उम्र 27 वर्ष निवासी त्रिमूर्तिनगर ने बताया कि दिनांक 16-1-21 की वह अपनी मोटर सायकिल सीडी डान क्रमांक एमपी 20 के एन 0334 से ससुराल अमखेरा गया था जहां अपनी पत्नी एवं सास से मिलने के बाद वापस अपनी मोटर सायकल से अपने घर आ रहा था जैसे ही रात लगभग 8 बजे संस्कार परिसर के पास रामकली बाई केवट के मकान के सामने पहुचा तभी सामने से एक काले रंग की होण्डा मोटर सायकल में सवार अज्ञात तीन लड़के जिनकी उम्र लगभग 22 से 28 वर्ष होगी उसकी मोटर सायकल के सामने अपनी मोटर सायकल लगाकर उसे रोकते हुये कहने लगे कि ज्यादा बन रहे हो उनमें से एक लड़का मोटर सायकल में बैठा रहा 2 लड़कों ने  मोटर सायकिल से उतर कर चाकू से हमला कर उसकी हत्या करने की नियत से पेट में दाहिने तरफ, वायें जांघ, दाहिने कंधे के नीचे चोटें पहुचा दीं जिससे वह मोटर सायकिल सहित गिर गया तभी तीनों अपनी मोटर सायकल में बैठकर भाग गये । रिपोर्ट पर धारा 307, 341, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर  विवेचना मे लिया गया।

                        *घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा अज्ञात आरेापियों की तलाश पतासाजी के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया।

         आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री अमित कुमार (भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री अखिलेश गौर के मार्ग निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री आर.के. गौतम के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।

                    गठित टीम के द्वारा सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये, संदेहियों से पूछताछ की गयी, दौरान पूछताछ के घायल की पत्नि पूजा कोरी के पडोसी पंकज कोरी से प्रेम प्रसंग होने की जानकारी लगने पर मिले साक्ष्यों के आधार पर घायल की पत्नि पूजा कोरी उम्र 24 वर्ष निवासी त्रिमूर्ति नगर से सघन पूछताछ की गयी तो पाया गया कि घायल की पत्नि पूजा कोरी के पडोसी पंकज कोरी से प्रेम प्रसंग थे। घायल लोकेश दुबे शंका करता था जिस पर पत्नि के द्वारा प्रेमी पंकज कोरी के साथ पति की हत्या करने की योजना बनाई गयी, पंकज कोरी ने अपने दोस्त मोहित चैधरी उर्फ भग्गू, रोहित चैधरी एवं संजय चैधरी को पूजा के पति लोकेश दुबे की हत्या करने लिये 18-18 हजार रूपये की सुपारी दी, योजना के मुताबिक दिनाॅक 16-1-2021 को पूजा कोरी ने अपने पति लोकेश दुबे को शाल देने के बहाने अपने मायके अमखेरा बुलाया, लोकेश दुबे जब वापस घर जा रहा था तो योजना के मुताबिक मोहित चैधरी, रोहित चैधरी एवं संजय चैधरी ने रास्ते में संस्कार परिसर के पास लोकेश दुबे को रोक लिया एंव बिना वजह विवाद करते हुये चाकू से प्राणघातक हमला कर भाग गये।

                    पंकज कोरी उम्र 23 वर्ष निवासी महुआखेडा अमखेरा, मोहित चैधरी उर्फ भग्गू उम्र 19 वर्ष, संजय चैधरी उम्र 19 वर्ष, रोहित चैधरी उर्फ सुजीत उम्र 19 वर्ष सभी निवासी अमखेरा को सरगर्मी  से तलाश कर अभिरक्षा में लेते हुये सघन पूछताछ कर घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल हीरो एचएफ एमपी 20 एनके 4268 एवं हत्या की सुपारी में मिले रूपयों से खरीदी हुई एक्सिस  एमपी 20 एसबी 8314, एवं एक बटनदार एवं एक बटनदार  चायनीज चाकू, 3 मोबाईल तथा सुपारी हेतु दिये हुये रूपयों में से 32 हजार रूपये जप्त करते हुये आरोपियों को प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

 *उल्लेखनीय भूमिका* - अज्ञात आरोपियों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी में  थाना प्रभारी गोहलपुर  श्री आर. के गौतम ,उप निरीक्षक मयंक यादव , सउनि राजेश पांडेय , प्रधान आरक्षक विनोद सुरकेल , राघवेन्द्र, आरक्षक हुलेश , आशीष तिवारी,  आशीष असाटी , आलोक, विनय, सादिक , धीरेन्द्र , राजा भैया , अंदेश ,   दिलीप दुवे, महिला आरक्षक   प्रेमलता  की मह्त्वपूर्ण भूमिका रही ।

थाना गोहलपुर अपराध क्रमंाक 36/21 धारा  307, 341, 34, 120 बी भा.द.वि.

 *नाम पता गिरफ्तार आरोपी-* 

1. पूजा कोरी पति लोकेश दुबे उम्र 24 वर्ष निवासी  गली नं 06 त्रिमूर्तिनगर थाना गोहलपुर

2. पंकज कोरी पिता ओमकार कोरी उम्र 23 वर्ष निवासी  महुआखेडा अमखेरा थाना गोहलपुर

3. मोहित चैधरी उर्फ भग्गू पिता राजेश चैधरी उम्र 19 वर्ष निवासी  पेट्रोल पंप के बाजू से अमखेरा थाना आधारताल

4. संजय चैधरी पिता भगवानदास चैधरी उम्र 19 वर्ष निवासी  अमखेरा थाना गोहलपुर

5. रोहित चैधरी उर्फ सुजीत पिता मुन्ना लाल चैधरी उम्र 19 वर्ष निवासी  अमखेरा थाना गोहलपुर जबलपुर

 *जप्ती* - घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल हीरो एचएफ एमपी 20 एनके 4268 एवं हत्या की सुपारी में मिले रूपयों से खरीदी हुई एक्सिस  एमपी 20 एसबी 8314, एवं एक बटनदार तथा एक  बटनदार चायनीज चाकू, 3 मोबाईल तथा सुपारी हेतु दिये हुये रूपयों में से 32 हजार रूपये

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News