सड़क बनाने के लिए कितने पेड़ काटोगे कितने लगाओगे, हाईकोर्ट ने पूछा डुमना एयरपोर्ट तक सड़क का मामला | Sadak banane ke liye kitne ped katoge kitne lagaoge

सड़क बनाने के लिए कितने पेड़ काटोगे कितने लगाओगे, हाईकोर्ट ने पूछा डुमना एयरपोर्ट तक सड़क का मामला 

सड़क बनाने के लिए कितने पेड़ काटोगे कितने लगाओगे, हाईकोर्ट ने पूछा डुमना एयरपोर्ट तक सड़क का मामला

जबलपुर (संतोष जैन) - हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा कि जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट की सड़क के लिए कितने पेड़ काटे जाएंगे और कितने लगाए जाएंगे चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक व जस्टिस संजय द्विवेदी की डिवीजन बेंच ने इस सिलसिले में रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए 25 फरवरी तक का समय दिया गया निकिता खपरिया की ओर से दायर याचिका में कहा गया कि रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से डुमना एयरपोर्ट तक फोरलेन सड़क का निर्माण किया जा रहा है सड़क निर्माण के लिए हरे भरे पेड़ों को काटा जा रहा है हाईकोर्ट के निर्देश पर राज्य सरकार की ओर से डुमना जाने के लिए 5: मार्ग पेश किए गए याचिकाकर्ता की ओर से तर्क दिया गया कि यह रिपोर्ट कई वजहो से स्वीकार किए जाने योग्य नहीं है विगत सुनवाई के दौरान 6 जनवरी को हाईकोर्ट ने जबलपुर के डुमना के लिए पांच विभागों की समिति द्वारा वैकल्पिक मार्गों का प्रस्ताव तैयार किए जाने की व्यवस्था दी थी हाईकोर्ट ने 5 विभागों की समिति को इसका परीक्षण भी करने के लिए कहा था कि रानी दुर्गावती से  डुमना तक बन रही सड़क संरक्षित या रिजर्व फॉरेस्ट एरिया में आती है या नहीं मंगलवार को कोर्ट ने याचिकाकर्ता के अधिवक्ता के सवाल पर सरकार से कटने पर लगाए जाने वाले पेड़ों की जानकारी मांग ली

Post a Comment

0 Comments