प्रदेश में चल रहे सरकारी कर्मचारियों की हड़ताल 45 दिनों के लिए स्थगित की गई
बालाघाट (देवेंद्र खरे) - आपको बता दें कि मध्य प्रदेश सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ भोपाल के आवाहन पर 4 तारीख से कलमबद्य अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जा रहा था ,जिसकी प्रत्येक खबर हमारे चैनल के माध्यम से पारदर्शिता के साथ दिखाई जा रही थी, जिसमें सहकारी मंत्री अरविंद सिंह भदोरिया एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के बीच देर रात तक बैठक कर उनकी 3 सूत्री मांगों में विचार कर 2 मांगों को स्वीकृति दे दी गई है साथ ही 45 दिनों में उनकी सारी मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया गया है , एवम प्रदेष में चल रहे हड़ताल को समाप्त करने की बात लिखित सूचना देकर दिया गया।
वही बालाघाट सहकारी कर्मचारी के जिला अध्यक्ष पीसी चौहान ने बताया कि हमारी कुछ मांगों को पूर्ण कर सरकार ने हमारी बात मान कर यह फैसला लिया है लेकिन हमने अभी हड़ताल खत्म नहीं कि इसे स्थगित कर दिया गया, लेकिन 45 दिनों में यह मांगे पूर्ण नहीं किया गया तो इससे बड़ी आन्दोलन 52 जिलों के साथ सरकारी कर्मचारी उग्र आंदोलन पर विवश होकर आंदोलन में फिर से बैठ जाएंगे, फिर उसे रोका नहीं जायगा।