रेडक्रॉस सोसाइटी एवं रोटरी क्लब के संयुक्त तत्वाधान में मैमोग्राफी पैप स्मियर जांच शिविर का किया गया आयोजन
बुरहानपुर (अमर दिवाने) - रेडक्रॉस सोसायटी एवं रोटरी क्लब का आयोजन जिला चिकित्सालय बुरहानपुर में किया गया। मंडल 3030 के अंतर्गत रोटरी क्लब अमरावती मिडटाउन द्वारा उपलब्ध मैमोग्राफी बस में महिलाओं के स्तन कैंसर एवं गर्भाशय कैंसर की जांच की गई। कार्यक्रम की शुरुआत रोटरी सचिव श्याम आडवाणी द्वारा चतुर्वेद मंत्र के वाचन से की गई। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र मे रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमेन डॉक्टर के. पी. श्रोती ने आयोजन के उद्देश्य एवं रूपरेखा की जानकारी दी। मुख्य अतिथि जिलाधीश महोदय एवं अध्यक्ष रेड क्रॉस सोसाइटी प्रवीण सिंह ने बताया कि उपरोक्त जांच की सुविधा बुरहानपुर में उपलब्ध नहीं है। अन्य शहरों में जाने में कम से कम 5000 से 6000 का व्यय लगता है। जो कि शिविर में नि:शुल्क की जा रही है। विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित अतिरिक्त न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नरेंद्र पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस प्रकार के आयोजन गरीब एवं वछित लोगों के लिए अति आवश्यक है।
विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित विधायक सुरेंद्र सिंह ठाकुर ने आयोजन की सराहना करते हुए ऐसे आयोजन के लिए अपनी ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। रोटरी क्लब के अध्यक्ष रिजवान अब्बास ने क्लब द्वारा आंखों की जांच के लिए आप्थेल्मिक वेन उपलब्ध कराने का विचार रखा। प्रोजेक्ट के चेयरमैन राजेंद्र सलूजा ने बताया की संस्था की तरफ से दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमें लगभग 200 महिलाओं की जांच का लक्ष्य रखा गया है। रेड क्रॉस की वाइस चेयरमैन श्रीमती मेधा भिड़े ने बताया की शिविर के प्रथम दिवस में प्रातः 10 बजे से श्याम 5 बजे तक लगभग 100 महिलाओं की जांच की गई। को प्रोजेक्ट चेयरमैन सौरभ श्राफ ने बताया कि यह बस मध्यप्रदेश के लगभग 7अन्य शहरों में लगभग 15 दिनों तक अपनी सेवाएं देगी। उद्घाटन सत्र का संचालन संदीप शर्मा ने किया आभार राजेंद्र सलूजा ने माना।