खलघाट में फिर हुई चोरी की वारदात, मकान का ताला तोड़ा
खलघाट/धार (मुकेश जाधव) - मंगलवार व बुधवार रात के दरमियान कन्या हाई स्कूल के पीछे नर्मदा धाम कालोनी में अज्ञात चोरों ने एक सुने मकान में फिर ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। मिली जानकारी के अनुसार बताया कि घर के सभी सदस्य खाटू श्याम के भजन संध्या सुनने के लिए निमरानी गए हुए थे भजन सुनने के पश्चात घर लौटे तो गेट व दरवाजो के ताले सब टूटे हुए थे घर के अंदर जाकर देखा तो अस्त व्यस्त सामान देखकर पुलिस को सूचित किया गया। वही पुलिस ने बताया कि घर से नगदी 20 हजार सोने की चेन दो अंगूठी झुमकी चांदी पायल सोने के मंगलसूत्र आदि सामान को गोदरेज का लॉकर तोड़ कर नगदी सहित अज्ञात चोर ले उड़े है। बजेसिंग पिता बाबू सिंग सिसोदिया ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Tags
dhar-nimad