श्री सत्यनारायण मंदिर प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर आरती व प्रसादी वितरण
जावरा (यूसुफ अली बोहरा) - करीब 150 वर्ष प्राचीन लाला गली जावरा स्थित श्री सकल पंच राठौर समाज जावरा की सत्यनारायण मंदिर की पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 28 जनवरी से 1 फरवरी 2017 तक धूमधाम से मनाया गया था ।
इसी श्रंखला में 1 फरवरी 20 21 सोमवार को प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर लाला गली स्थित श्री सतनारायण मंदिर पर भगवान श्री सत्यनारायण जी की महा आरती एवं प्रसादी का वितरण किया गया । प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर मंदिर पर आकर्षक बैलून एवं विद्युत सज्जा की गई । महा आरती पुजारी रविंद्र उपाध्याय (पप्पूजी) के सानिध्य में संपन्न हुई ।
महाआरती के अवसर पर श्री सकल पंच राठौर समाज जावरा के संरक्षक कन्हैयालाल सिसोदिया राधेश्याम राठौर (गब्बू जी) परामर्शदाता महेश राठोर (सेलिब्रेशन) व गोवर्धनलाल राठौर (मिर्ची वाले)अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय सह प्रवक्ता जगदीश राठौर पत्रकार ,उपाध्यक्ष मुकेश राठौर ( कांटा बाट वाले) रमेश सोलंकी (कोषाध्यक्ष) संजय गहलोत (उप कोषाध्यक्ष) पूर्व सचिव पवन परमार,वरिष्ठ समाजसेवी बाबूलाल परमार, जगदीश राठौर (बड़नगर वाले) कार्यसमिति सदस्य निरंजन गहलोत, सक्रिय समाजसेवी कैलाश राठौर(शिव ट्रेडर्स) धनराज राठौर(किराना) मोहनलाल राठौर(आइसक्रीम वाले) गोविंद राठौर (गजक वाले) सुरेंद्र गहलोत शिक्षक, अशोक सिसोदिया, मनोहर फकीरचंद राठौर (पटेल) हरीश राठौर ( ट्रेलर) संस्कार सिसोदिया, सुरेश राठोर, उज्जवल सिसोदिया, के अलावा अन्य नागरिक तथा राठौर समाज महिला मंडल की संरक्षक श्रीमती रमा सिसोदिया, श्रीमती चंदा राठौर (चक्की वाले) वरिष्ठ समाजसेवी श्रीमती पार्वती रामलाल राठौर, श्रीमती सोहन बाई शिवनारायण राठोर, श्रीमती सत्या संजय गहलोत ,श्रीमती राधा रामलाल राठौर ,श्रीमती पुष्पादेवी मुकेश राठौर (कांटा बाट वाले) श्रीमती पिंकी पवन परमार, सुश्री दीपिका शिवनारायण राठौर, सुश्री टीना राठौर सहित अनेक समाज जन एवं महिलाएं उपस्थित रहे । कोविड-19 के कारण अन्य बड़े आयोजन नहीं किए गए ।