रागिनी कला एवं संगीत महाविद्यालय की छात्रा को मिला पेंटिंग में पुरस्कार | Ragini kala evam sangeet mahavidhyalay ki chhatra ko mila painting main puruskar

रागिनी कला एवं संगीत महाविद्यालय की छात्रा को मिला पेंटिंग में पुरस्कार

रागिनी कला एवं संगीत महाविद्यालय की छात्रा को मिला पेंटिंग में पुरस्कार

बुरहानपुर (अमर दिवाने) - मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद द्वारा संचालित उस्ताद अल्लाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी द्वारा भोपाल में आयोजित मध्यप्रदेश राज्य रूपंकर कला पुरुस्कार प्रदर्शनी 2021 में रागिनी कला एवं संगीत महाविद्यालय बुरहानपुर की छात्रा बुशरा अंबरीन की पेंटिंग को दत्तात्रेय दामोदर देवलालीकर पुरस्कार प्राप्त हुआ है। यह पुरस्कार खजुराहो महोत्सव में 20 फरवरी को प्रदान किया जायेगा। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सतीश वर्मा ने बताया कि इस पुरस्कार के अंतर्गत छात्रा को 51000/- रुपये की राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जाएगी। इस उपलब्धि पर विजय दीक्षित, सत्यप्रकाश कपूर, शैलेष तिवारी, नंदकिशोर सैंदाने आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।

रागिनी कला एवं संगीत महाविद्यालय की छात्रा को मिला पेंटिंग में पुरस्कार


Post a Comment

Previous Post Next Post