वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण | Water treatment plant ka collector ne kiya ochak nirikshan

वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण

ताप्ती जल आवर्धन योजना के कार्य प्रगति का सूक्ष्मता से किया अवलोकन

वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण

बुरहानपुर (अमर दिवाने) - ताप्ती जल आवर्धन योजना बुरहानपुर जिले में संचालित है। आयुक्त नगर निगम भगवानदास भूमरकर ने जानकारी देते हुए बताया कि ताप्ती जल आवर्धन योजना के कार्य पूर्ण होने की समय सीमा 30 सितंबर 2021 रखी गई है। स्थान बसाड़़ निर्माणाधीन वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में ताप्ती जल आवर्धन योजना अंतर्गत हो रहे कार्यों का विश्लेषण करते हुए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी प्रवीण सिंह ने आज क्षेत्र का भ्रमण किया।

वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण

भ्रमण के दौरान उन्होंने हो रहे कार्यों का सूक्ष्मता के साथ विश्लेषण कर गुणवत्ता का परीक्षण किया। कार्यों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इंटेकवेल के कार्यों में प्रगति लाने हेतु निर्देशित किया, साथ ही वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में स्लेजबेड के कार्य, बाउंड्रीवाल निर्माण की धीमी गति के कार्यों पर अप्रसन्नता जाहिर की। वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के अंदर जो सीसी रोड बननी है उसकी लेटलतीफी के संबंध में संबंधित अधिकारी से कारण पूछा तथा विद्युत सप्लाई सिस्टम कार्य प्रगति न होने पर भी सवाल पूछे। साथ ही शहर की अन्य 8 टंकियो के प्रोग्रेस की जानकारी ली। डिस्ट्रीब्यूशन और लाइन के 35 किलोमीटर का हिस्सा जो शहर के तलगलियों से गुजर रहा है वह कब तक पूरा होगा उसको लेकर प्रति दिवस की कार्य प्रगति रिपोर्ट मांगी। भ्रमण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कैलाश वानखेड़े, नगर निगम आयुक्त भगवानदास भूमकर, जी एम सी के अधिकारी/कर्मचारी, एमपीयूडीसी के अधिकारी/कर्मचारी तथा संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments