पुर्व मुख्यमंत्री उमा भारती इस जिले से षराब बंदी अभियान की षुरुआत करे तो हम भव्य स्वागत करेंगे-श्री पटेल | Purm mukhyamantri uma bharti is jile se sharab bandi abhiyan ki shuruat kre

पुर्व मुख्यमंत्री उमा भारती इस जिले से षराब बंदी अभियान की षुरुआत करे तो हम भव्य स्वागत करेंगे-श्री पटेल

मुख्यमंत्री एवं कलेक्टर की सद्धबुद्धि हेतु यज्ञ एवं सुंदरकाण्ड कराएंगी जिला कांग्रेस

पुर्व मुख्यमंत्री उमा भारती इस जिले से षराब बंदी अभियान की षुरुआत करे तो हम भव्य स्वागत करेंगे-श्री पटेल

आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - मप्र की पुर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा नेत्री उमा भारती आगामी 08 मार्च से प्रदेषभर मे षराब बंदी अभियान की षुरुआत करने जा रही है। उमाजी अगर प्रदेष के आदिवासी बाहुल्य अलीराजपुर जिले से षराब बंदी की षुरुआत करती है तो हम सब मिलकर उनका समर्थन कर भव्य स्वागत करेंगे। जिला आबकारी विभाग अधिकारी एवं कतिपय ठेकेदारो की मिलिभगत से जिले मे अवैध षराब का कारौबार धडल्ले से चल रहा है। उन पर अभी तक जिला प्रषासन द्धारा कोई प्रभावी कार्यवाही नही की गई है। इस मामले को लेकर जिला कांग्रेस द्धारा आगामी दिनो मे जिला मुख्यालय पर मुख्यमंत्री एवं कलेक्टर की सद्धबुद्धि हेतु यज्ञ एवं सुंदकाण्ड का आयोजन किया जाएंगा। उक्त बाते सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेष पटेल ने जिला कांग्रेस कार्यालय पर एक पत्रकार वार्ता मे कही। 

*जिले मे बैखोफ हो रहा अवैध षराब का परिवहन*

श्री पटेल ने प्रदेश को नशा मुक्त बनाने मे अपना समर्थन देते हुए कहा कि उमाजी षराब बंदी को लेकर 08 मार्च से अभियान चलाने की घोषणा की है, जो एक अच्छी पहल है। इस अभियान की शुरुआत आदिवासी बाहूल्य अलीराजपुर जिले से होना चाहिए, क्योंकि इस जिले से शराब माफीयाओ द्वारा बडी मात्रा मे अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है। श्री पटेल मे बताया कि जिले के अंतर्गत उमराली, सोण्डवा, छकतला, कट्ठीवाडा, चंद्रशेखर आजाद नगर, जोबट, उदयगढ, आंबुआ, चांदपुर एवं सेजावाड़ा में स्थित शासकीय देशी-विदेशी शराब की दुकानों पर आबकारी विभाग, पुलिस विभाग एवं शराब ठेकेदारों की मिलीभगत से इन दिनों बड़े पैमाने पर अवैध शराब विक्रय का कारोबार जोर-शोर से चल रहा है। इन दुकानों से वाहनों के माध्यम से जिले एवं समीपवर्ती गुजरात, महाराष्ट्र प्रांत में अवैध रूप से शराब का परिवहन किया जा रहा है। सरकारी दूकानों पर तीन बोतल से ज्यादा शराब देने का प्रावधान नहीं है, परंतु दूकानों से अवैध रूप से छोटे-बड़े वाहनों से रात-दिन बडी मात्रा में शराब बिक रही है। ठेकेदारों ने इन गोदामों में बड़ी मात्रा में अवैध रूप से शराब का भंडारण कर रखा है। शराब ठेकेदारों के सरकारी गोदामों की भी सघन जांच होना चाहिए। आबकारी अधिकारी पर *कार्यवाही ना होना समझ से परे..!*

श्री पटेल ने बताया कि शराब माफिया खूलेआम आबकारी विभाग के संरक्षण मे नकली जहरीली शराब जिले मे सप्लाई हो रही है। अवैध षराब परिवहन रौकने तथा जिला आबकारी अधिकारी विनय रंगशाही के खिलाफ कार्यवाही को लेकर हमारे द्वारा पूर्व मे कई बार कलेक्टर सुरभि गुप्ता को पत्राचार से अवगत कराया गया है। बावजुद इसके अभी तक जिला प्रषासन द्धारा कोई कार्यवाही की गई, ना हि जवाब दिया गया। जिला प्रषासन द्धारा आबकारी अधिकारी पर कोई कार्यवाही ना करना कई प्रकार की षंकाओ को जन्म देता है। उन्होने बताया कि आबकारी अधिकारी रंगषाही जो कि अधिकांष जिला मुख्यालय पर ना रहते हुए इंदौर से ही अपना दफ्तर चला रहे है। उन्होने जिले को अवैध शराब माफीयाओ को सुर्पुद कर दिया है। जिससे षराब माफियाओ को होसले बुलंद होते जा रहे है। इस मामले को लेकर जिला कांग्रेस आगामी दिनो मे षहरी एवं ग्रामिण जनता के साथ मुख्यमंत्री ओर कलेक्टर की सद्धबुद्धि के लिए यज्ञ ओर सुंदरकाण्ड का आयोजन करेंगी। इस दौरान जिला कांग्रेस मिडिया प्रभारी रफीक कुरैषी, कांग्रेसी नेता राजेंद्र टवली, केलाष चोहान, ललीत जेन, सुरेष परिहार आदि मोजुद थे। 

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News