प्रधानमंत्री आवास चयनित हितग्राहियों के दस्तावेजों की पूर्ति करवाने के संबंध में शिविरों का आयोजन | PM awas chaynit hitgrahiyo ke dastavejo ki purti karwane ke sambandh main shaviro

प्रधानमंत्री आवास चयनित हितग्राहियों के दस्तावेजों की पूर्ति करवाने के संबंध में शिविरों का आयोजन

शिविर वार्डवार 13 फरवरी तक होगे आयोजित 

बुरहानपुर (अमर दिवाने) - नगर निगम आयुक्त भगवानदास भूमरकर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत चयनित हितग्राही जिनका नाम स्वीकृत डीपीआर में शामिल है तथा उन हितग्राहियों के दस्तावेज में कमी है उनके दस्तावेज की पूर्ति करने हेतु वार्डवार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उक्त शिविर 13 फरवरी तक प्रातः 11 बजे से शाम 5 बजे तक संचालित किये जायेगे। 

इन स्थानों पर हो रहा शिविरों का आयोजन:-  

महाजनापेठ, नेहरू नगर, शिकारपुरा, सिलमपुरा, प्रतापपुरा, महर्षि दयानंद वार्ड के लिए गौशाला छोटी मंडी के पास शिविर आयोजित होगा। 

तिलक वार्ड, डॉ.अंबेड़कर वार्ड, शाह बाजार वार्ड हेतु मूलभूत सेवा केन्द्र कुम्हारवाडा के पास में शिविर आयोजित होगा। 

चाचा फकीरचंद वार्ड, शास्त्री चौक वार्ड, गांधी चौक वार्ड के लिए भारत मैदार स्कूल शनि मंदिर के पास शिविर आयोजित होगा। 

खैराती बजार, बैरी मैदान, नागझिरी, मालवीय वार्ड, बुधवारा वार्ड हेतु बैरी मैदान उर्दू स्कूल में शिविर आयोजित किया जायेगा। 

आलमगंज, सरदार पटेल वार्ड, मालीवाड़ा, इतवारा, सिंधीपुरा वार्ड हेतु मूलभूत सेवा केन्द्र आलमगंज में शिविर लगेगा। 

आजाद चन्द्रकला, लोहारमंडी, डॉ.राजेन्द्र प्रसाद, दाउदपुरा, अ.का.सिद्धकी वार्ड के लिए युनानी दवाखाना काली फाटक दाउदपुरा में शिविर का आयोजन होगा। 

डॉ.जाकीर हुसैन, मोमीनपुरा, हरीरपुरा, शनवारा, खानका, जयस्तंभ वार्ड हेतु पुरानी सिविल कोट में शिविर लगाया जायेगा। 

राजपुरा, डाकवाड़ी, न्यामतपुरा वार्ड हेतु रेन बसेरा डाकवाड़ी में शिविर आयोजित होगा। 

रास्तीपुरा, राजीव वार्ड, गुरूनानक, इंदिरा कॉलोनी वार्ड के लिए पुरूषार्थी स्कूल गुरूनानक वार्ड में शिविर लगाया जायेगा। 

रूईकर, लालबाग, मिल एरिया गुलाबगंज, गांधी कॉलोनी वार्ड के लिए रेन बसेरा पानी की टंकी के पास शिविर लगाया जायेगा। 

शिवाजी वार्ड, चिंचाला वार्ड के लिए प्राथमिक स्कूल में शिविर आयोजित किया जायेगा। शिविर के सफल संचालन हेतु अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News