पीथमपुर प्रीमियर लीग क्रिकेट का शुभारंभ आज
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर प्रीमियर लीग टेनिस क्रिकेट बॉल का आयोजन 7 फरवरी रविवार आज सुबह 10:00 बजे रंगीला ग्राउंड पीथमपुर वार्ड क्रमांक 17 जय नगर कॉलोनी के पीछे शुभारंभ किया जाएगा।
क्रिकेट टीम मैं प्रथम पुरस्कार ₹21000 गोपाल जगन्नाथ वर्मा की ओर से एवं द्वितीय पुरस्कार ₹11000 शहर कांग्रेस अध्यक्ष पिंटू जायसवाल द्वारा दिया जाएगा। आयोजक पार्षद पप्पू असोलिया नेता प्रतिपक्ष ने बतलाया की इसके अलावा अन्य खिलाड़ियों को भी पुरस्कार वितरण किया जाएगा जैसे कि मैन ऑफ द मैच। मैन ऑफ द सीरीज। बेस्ट बल्लेबाज। बेस्ट गेंदबाज। को भी पुरस्कार वितरण किया जाएगा।
श्री असोलिया ने बतलाया कल शुभारंभ अवसर पर पूर्व विधायक धार जिला अध्यक्ष बालमुकुंद सिंह गौतम प्रदेश सचिव कविता प्रदीप द्विवेदी शहर कांग्रेस अध्यक्ष पिंटू जायसवाल इंटक के जिला अध्यक्ष सुरेश चौकसे पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश चंद्र असोलिया अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष डॉ एसआर गोयल पूर्व शहर अध्यक्ष प्रेम पाटीदार लक्ष्मीनारायण छोलिया अशोकराव थोराट सुरेश पटेल घनश्याम वैष्णव छगन पथरिया पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ब्रह्मानंद रघुवंशी भैरू मुकाती मनोज चौधरी राजेश असोलिया महेश पथरिया विनोद असोलिया डॉ राकेश असोलिया राहुल पटेल विकी कौशल अर्पित नागर विवेक शर्मा लालू शर्मा राजू बिहारी टिंकू नेता एवं समस्त रहवासी एवं मित्र गण उपस्थित रहेंगे।
श्री असोलिया ने बतलाया कि विवाद की स्थिति में दोनों टीमों को बाहर कर दिया जाएगा। एंपायर का निर्णय सर्वमान्य रहेगा। एलवी डब्लू के अलावा सभी नियम लागू रहेंगे। इच्छुक खिलाड़ी अपने टीम का रजिस्ट्रेशन शुल्क देकर कल 7 फरवरी रविवार 10:00 बजे तक करा सकते है।