पेटलावद में स्वच्छता सर्वेक्षण नियमों का उल्लंघन करने वालों पर की जा रही, चालानी कार्यवाही Petlawad main swachhcta sarvekshan niyamo ka ullanghan karne walo pr ki ja rhi chalani karyawahi

पेटलावद में स्वच्छता सर्वेक्षण नियमों का उल्लंघन करने वालों पर की जा रही, चालानी कार्यवाही

पेटलावद में स्वच्छता सर्वेक्षण नियमों का उल्लंघन करने वालों पर की जा रही, चालानी कार्यवाही

पेटलावद (संदीप बरबेटा):- स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने हेतु  पेटलावद नगर परिषद पूरी तरीके से  सतर्क है,मध्यप्रदेश  शासन द्वारा निर्धारित स्वच्छता सर्वेक्षण नियमों के  अंतर्गत घर  मालिकों, दुकानदारों  तथा  जनता पर   स्वच्छता को लेकर  नियम बनाए गए हैं  इसी क्रम में  पेटलावद नगर परिषद  द्वारा भी   निकाय क्षेत्राधिकार  में स्वच्छता  नियमों का उल्लंघन करने वालों पर  समझाइश तथा चालानी  कार्यवाही की जा रही है, पेटलावद में शासन के  नियम अनुसार नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा  खुले में शौच करने वालों  तथा  निकाय क्षेत्राधिकार के अंतर्गत दुकानों  के बाहर कचरा पाए जाने पर संबंधित  दुकानदारों पर  नगर परिषद  पेटलावद द्वारा शनिवार को चालानी कार्यवाही की गई एवं परिषद के कर्मचारियों द्वारा बस स्टैंड चौराहा,बामनिया रोड आदि मार्गों पर दुकानों के बाहर कचरा पाए जाने वालों से निवेदन किया की  अपना कचरा  अपने डस्टबिन में रखें और  स्वच्छता  सर्वेक्षण  के नियमों  का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों पर जिनके द्वारा  मार्ग पर कचरा किया जाता है तो उन पर ₹100 से 500 तक स्पोर्ट फाइन लगाया गया है,स्वच्छता को लेकर परिषद  की यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी

पेटलावद में स्वच्छता सर्वेक्षण नियमों का उल्लंघन करने वालों पर की जा रही, चालानी कार्यवाही

यह  कार्यवाही  पेटलावद नगर परिषद स्वच्छता प्रभारी सुनील राठौर, सफाई दरोगा रामलाल धानुक, प्रभारी जमादार मांगीलाल मोरवाल, दिनेश चौहान के द्वारा की जा रही है,

पेटलावद नगर परिषद द्वारा आम जनता से भी अपील की है कि स्वच्छता सर्वेक्षण में पेटलावद नगर परिषद प्रदेश में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त कर सकें इस हेतु नगर के प्रत्येक नागरिक  का यह दायित्व तथा कर्तव्य बनता है कि शासन के नियम अनुसार स्वच्छता को लेकर कार्य करें, जिससे पेटलावद नगर स्वच्छ और सुंदर  बना रहे

Post a Comment

0 Comments