सीवरेज लाइन के निर्माण कार्य के लिए हो रही खुदाई के दौरान हुआ बड़ा हादसा
धरमपुरी (गौतम केवट) - धरमपुरी बाय पास BSNL टावर के समीप की घटना गुजरात निवासी मजदूर सौरभ करीबन 20 मिनट तक मिट्टी में दबा रहा फिर मजदूर सौरभ को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया ।
डॉ. नीलेश पाटीदार ने शौरभ पिता धीरज को हास्पिटल में लाया गया जिसे मिट्टी में दबा हुआ बताया गया था जो जाँच उपरांत मृत्य पाया गया ।
धरमपुरी नगर में 2 वर्षों से पी. दास इंफास्टरचर अहमदाबाद गुजरात की कम्पनी द्वारा चल रहा सीवरेज लाइन का काम लगातार देखी जा रही निर्माण कंपनी की लापरवाही ।
Tags
dhar-nimad