निशा कांवेंट विद्यालय में वसंत पंचमी उत्सव मनाया | Nisha convent vidhyalay main vasant panchmi uysav manaya

निशा कांवेंट विद्यालय में वसंत पंचमी उत्सव मनाया 

निशा कांवेंट विद्यालय में वसंत पंचमी उत्सव मनाया

धार (ब्यूरो रिपोर्ट) - धार जिले की जिराबाद स्थित निशा कांवेंट हायर सेकेंडरी विद्यालय में माँ वाग्देवी का पूजन किया गया एवं सभी बच्चों ने उत्साह पूर्वक वंदना की इसी कड़ी में बच्चों ने वंदना का गायन कर ज्ञान एवं विद्या की देवी माँ  सरस्वती का पूजन कर वसन्त उत्सव मनाया एवं माँ सरस्वती से कृपा बनाये रखने की प्रार्थना की इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या द्वारा सभी बच्चों को वसंत उत्सव की महत्ता से रूबरू करवाया गया इस कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने मिलकर अपनी अहम भूमिका निभाते हुए कार्यक्रम को संपन्न बनाया।

निशा कांवेंट विद्यालय में वसंत पंचमी उत्सव मनाया


Post a Comment

Previous Post Next Post