नर्मदा पूजन कर लिया स्वच्छता संकल्प | Narmada poojan kr liya swachta sankalp

नर्मदा पूजन कर लिया स्वच्छता संकल्प

नर्मदा पूजन कर लिया स्वच्छता संकल्प

मनावर (पवन प्रजापत) - मनावर के समीप ग्राम सेमल्दा में मां नर्मदा जन जाग्रति संस्था मनावर के सदस्यों ने नर्मदा जयंती के अवसर पर नावघाट सेमल्दा पहुंच कर नर्मदा पूजन और चूनरी चढ़ा कर बच्चों और उपस्थित भक्तजनों को प्रसादी बांटी । सदस्यों ने घाट पर सफाई कर स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर विश्वदीप मिश्र की उपस्थिति में स्वच्छता संकल्प लिया ।  इस अवसर पर बीआरसीसी अजय मुवेल, बीएसी तुकाराम पाटीदार, भागीरथ राठौड़, जनशिक्षक प्रकाश वर्मा,राजा पाठक, संतोष भाबर,प्रवीण डावर, तुकाराम किराड़े, सुरेन्द्र सोलंकी, राम सोनी,पप्पूभाई जोशी, संतोष पाटीदार,योगेश चौहान, बद्रीलाल बर्फा, मुकेश मेहता और राम शर्मा परिंदा मौजूद थे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post