छोटी सी जमीन को बना दिया सब्जियों का खजाना | Chhoti se zameen ko bana diya sabjiyo ka khazana

छोटी सी जमीन को बना दिया सब्जियों का खजाना

जैविक खेती अपनाकर दूसरों को कर रहे है प्रेरित 

छोटी सी जमीन को बना दिया सब्जियों का खजाना

बुरहानपुर (अमर दिवाने) - यदि मन में इच्छा और हौसले बुलंद हो तो हर काम आसान हो जाता है। यही कर दिखाया है लक्ष्मी नगर बुरहानपुर के सुयश द्विवेदी ने। सुयश बताते है कि वह आईटी कंपनी में जॉब करते है लेकिन लॉकडाउन के चलते वे बुरहानपुर में अपने घर से ही वर्कहोम कर रहे है। खाली समय में उन्होंने कुछ हटकर अलग करने की सोची और उन्होंने अपने घर के समीप खाली पड़ी जमीन पर जो लगभग 750 स्केयर फीट प्लाट पर जैविक खेती करना प्रारंभ किया। उन्होंने शुरूवाती तौर पर मैथी और हरा धनिया उत्पादित किया। जिन्हें उन्होंने अपने ही पड़ोसियों को बांटा। जहां से प्रति उत्तर आया कि यह मैथी बाजार से लाई गई मैथी की तुलना में मुलायम एवं स्वादिष्ट है। बनाने पर इसकी महक पूरे घर में महकती है। 

छोटी सी जमीन को बना दिया सब्जियों का खजाना

वे बताते है कि जैविक खेती करने के लिए उन्होंने सोशल मीडिया के यूट्यूब चैनल से जैविक खाद बनाना सीखा और फाइव लेयर फार्मिंग के आधार पर गिलकी, हरा धनिया, प्याज और लोकी लगाई। इसके तहत सुयश ने छोटी सी जमीन से 5 प्रकार की सब्जियो का उत्पादन करने का प्रायोगिक प्रयास कर रहे है। समय का सदुपयोग, कम लागत और कम जमीन पर भी बहुत कुछ कर सकते है। उन्होंने बताया कि यह हमारा प्रायोगिक प्रयास है। यह प्रयास सफल हुआ तो हम आगे की कार्ययोजना में आधा एकड़ भूमि पर जैविक खेती प्रारंभ करेगे। इसी संदेश के साथ अब दूसरों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बन रहे है।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News