20 वोटों के सहारे चढ़ाई मां नर्मदा ककराना को 551 मीटर की चुनरी | 20 Voto ke sahare chadai maa narmada kakrana ko 551 meter ki chunri

20 वोटों के सहारे चढ़ाई मां नर्मदा ककराना को 551 मीटर की चुनरी

20 वोटों के सहारे चढ़ाई मां नर्मदा ककराना को 551 मीटर की चुनरी

आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - नर्मदा जयंती के अवसर प्रतिवर्षानुसार इस बार भी चुनरी यात्रा समिति द्धारा शुक्रवार को जिले के ग्राम ककराना मे मां नर्मदा को विशाल 551 मीटर की चुनरी 20 वोटों के सहारे चढ़ाई गई। इस छोर से उस छोर तक मां नर्मदा को चुनरी चढ़ाई गई। कार्यक्रम मे पूजन-हवन, कन्या भोज एवं भंडारा का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षैत्रिय विधायक मुकेश पटेल, नपा अध्यक्ष रितेश डावर, ककराना सरपंच बिहारीलाल डावर, सुमारिया भाई, पंडित रामदास महाराज द्वारा चुनरी यात्रा का पूजन कर आरती की गई। ककराना का वातावरण भक्ति में हो गया मां नर्मदा के जयकारों के साथ गूंज उठा। नर्मदा जयंती के अवसर दिपक दिक्षित, पुष्पराज पटेल, महेंद्र राठौर, दीपक राठौर, धमेंद्र राठौर, जतिन भाई, सोनु वर्मा, प्रकाश भाई, हिंगा भाई, बरकत भाई, कीता भाई, तेशिया, हिगा सोलिया, रतनलाल राठौर, ओम रावत, चुनरी समिति के सदस्यजन सहित सेकडो ग्रामीणजन उपस्थित थे।

20 वोटों के सहारे चढ़ाई मां नर्मदा ककराना को 551 मीटर की चुनरी


Post a Comment

Previous Post Next Post