नारायण वाडे केंद्रीय उच्चाधिकार समिति प्रतिनिधी नियुक्त
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर 13 फरवरी शनिवार को भारत सरकार सुक्ष्म लघु मध्यम उद्यम उद्योग MSME मंत्रालय द्वारा गठित राष्ट्रीय एस टी एस सी हब के अंतर्गत उच्चाधिकार प्राप्त समिति लघु उद्योग भारती की पीथमपुर इकाई एवं कार्यकारिणी सदस्य नारायण वाड़े प्रतिनिधित्व करेंगें। उक्त जानकारी सह सचिव शुभम् पाराशर ने जानकारी दी। श्री नारायण वाड़े को लघु उद्योग भारती के राजेश मिश्रा, राजेंद्र दुबे, गजानन नारखेड़े, राजेश जैन, दिलीप कछावा रविन्द्र पांडे, गोपाल जायसवाल, जयंती भाई पटेल सह सचिव शुभम् पाराशर राकेश साहू, राजेश पांचाल, राधेश्याम मुजाल्दे, कल्याण सिंह, मनोज शर्मा, संजय वर्मा सुश्री नीलिमा कन्नौजिया, रामाधीन विश्वकर्मा, समर बहादुर सहित लघु उद्योग भारती, एवं नगर के गणमान्य नागरिकों एवं सदस्यों ने बधाई दी।
Tags
dhar-nimad