नैनपुर गोंदिया रेल मार्ग पर दौड़ेगी दो नई रेलगाड़ियां
जबलपुर चांदाफोर्ट और रीवा इतवारी ट्रेन का होगा संचालन
जबलपुर (संतोष जैन) - गया चेन्नई सुपरफास्ट के बाद नैनपुर गोंदिया रेल मार्ग पर रविवार से दो और ट्रेन दौड़ेगी 1 महीने के इंतजार के बाद जबलपुर चांदाफोर्ट और रीवा इतवारी नागपुर ट्रेन के संचालन का रास्ता साफ हो गया है यह ट्रेन 21 फरवरी से प्रतिदिन अपने निर्धारित मार्ग पर चलेगी ट्रेनों को प्रारंभ करने के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा रहा है पहले दिन एक ही समय पर जबलपुर से चांदाफोर्ट और रीवा से इतवारी के लिए ट्रेन को हरी झंडी दिखाए जाने की योजना है दोनों ट्रेनों का शुभारंभ वर्चुअल कार्यक्रम के जरिए रेल मंत्री कर सकते हैं अभी विस्तृत कार्यक्रम नहीं आया है दोनों ट्रेनें फिलहाल स्पेशल बनकर चलेंगी।
0 Comments