मां के पीछे पीछे गई 3 साल की बच्ची छत से गिरी मेडिकल में मौत | Maa ke piche piche gau 3 saal ki bachchi chhat se giri

मां के पीछे पीछे गई 3 साल की बच्ची छत से गिरी मेडिकल में मौत

हनुमान ताल के बड़ा मदार छल्ला इलाके में दर्दनाक हादसा, हर आंख हो गई नम

मां के पीछे पीछे गई 3 साल की बच्ची छत से गिरी मेडिकल में मौत

जबलपुर (संतोष जैन) - हनुमान ताल के बड़ा मदार छल्ला इलाके में रहने वाली 3 वर्षीय बालिका छत से जमीन पर जा गिरी मासूम को सिर व हाथ पैर में गंभीर चोट आई परिजन उसे तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया 


यह है मामला 


सूचना पर हनुमान ताल पुलिस मौके पर पहुंची शव का पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंपा गया हनुमान ताल थाने  की मदार छल्ला कुमार मोहल्ले में रहने वाला वसीम अंसारी एंब्रॉयडरी का काम करता है वह पत्नी व दो बेटे और तीन तीन बेटियों के साथ रहता है उसकी सबसे छोटी बेटी आयत अंसारी 3 वर्ष की थी रोजाना की तरह गुरुवार को वसीम काम पर चला गया पत्नी ने कपड़े धोए और उन्हें सुखाने के लिए छत पर चली गई मां को छत पर जाता देख आयत भी छत पर चली गई वसीम की पत्नी ने बेटी को छत पर आते नहीं देखा इस दौरान आयत के किनारे पहुंची और जमीन पर जा गिरी मासूम की चीख सुनकर अम्मा छत से दौड़ते हुए नीचे आई आसपास के लोग भी वहां पहुंच गए जिसके बाद वसीम और परिजन आयत को सीधे मेडिकल अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसे भर्ती कर लिया गया उपचार के दौरान आयत  लगभग 3:45 मौत हो गयी


 हर आंख हो गई हम


 पीएम के बाद परिजन आयत के शव को घर लेकर पहुंचे जिसके बाद उसका जनाजा निकला मासूम बालिका की मौत ने उसके परिजनों समेत पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया था जिसने भी जनाजा देखा तो उसकी आंखें भी नम हो गई पुलिस ने  शव का पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंपा गया

Post a Comment

Previous Post Next Post