डीआइजी इरशाद वली बोले आरोपी की फिर होगी शिनाख्त पुलिस इसकी जांच करेगी एस आइटी
रेप और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज
कलेक्टर ने कहा शासन उठाएगा इलाज का खर्च
राहुल गांधी का सरकार पर निशाना बोले यही सरकार का बेटी बचाओ का सच
भोपाल (संतोष जैन) - बलात्कार के बाद हत्या के प्रयास को मारपीट और छेड़छाड़ में बदलने पर कोलार पुलिस की जांच के लिए एस आइटी गठित कर दी गई वही अब रेपऔर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है कोलार
टीआई सुधीर अर्जरिया को कारण बताओ नोटिस जारी करने के साथ ही डीआईजी इरशाद वली ने कहा कि आरोपी की फिर से शिनाख्त कराई जाएगी
कलेक्टर ने कहा शासन उठाएगा इलाज का खर्च
पीड़िता की मां का आरोप है कि सीसीटीवी कैमरे में दिखने और पकड़े जाने के बावजूद कोलार पुलिस ने आरोपी को छोड़कर किसी अन्य को पकड़ लिया जब मैंने कहा कि आरोपी यह नहीं है तो कोलार पुलिस ने विवाद भी किया उन्होंने दर्द भरी जुबान से कहा बेटी की रीढ़ की हड्डी टूट गई है और बिस्तर पर असहाय और निढाल पड़ी रहती है शुक्रवार सुबह 9:00 बजे कलेक्टर अविनाश लवानिया और डीआईजी इरशाद वली ने घर पहुंचकर मां एवं पिता से मुलाकात की ₹80000 की सांत्वना राशि का चेक देकर कलेक्टर ने कहा कि पीड़िता के इलाज का खर्च शासन उठाएगा दोनों अफसरों ने प्रेस कान्फ्रेंस में कहा पुलिस ने जिसे पकड़ा वह असली आरोपी है इधर राज्य महिला आयोग ने पुलिस की कार्यप्रणाली की निंदा की है
राहुल गांधी का सरकार पर निशाना बोले यही सरकार का बेटी बचाओ का सच
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भोपाल की इस घटना पर टूवीट कर प्रदेश की शिवराज सरकार पर निशाना साधा उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हमेशा पीड़िता को ही रेप का जिम्मेदार ठहराती है उन्होंने कटाक्ष किया कि यही है सरकार की बेटी बचाओ का सच