नगर पालिका ने नदौरा से वाशरी मुख्य मार्ग एलईडी लाइट से किया रोशन | Nagar palika ne nadora se vashri mukhya marg led light se kiya roshan

नगर पालिका ने नदौरा से वाशरी मुख्य मार्ग एलईडी लाइट से किया रोशन

नगर पालिका ने नदौरा से वाशरी मुख्य मार्ग एलईडी लाइट से किया रोशन

दमुआ (रफीक आलम) - दमुआ-बड़े शहर की तर्ज पर दमुआ नगर पालिका का मुख्य मार्ग नंदौरा से वाशरी  तक की पांच किलोमीटर सड़क एलईडी लाइट से जगमग आ गई है, वैसे  हर मोहल्ले की सड़कों में एलइडी लाइट की रोशनी से दमुआ जगमग आ रहा है, दमुआ की प्रकाश व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, सभी वार्ड वासी सराहना कर रहे हैं, नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष गुलबाके,उपाध्यक्ष गंगाधर बारस्कर, सभी सभापति एवं पार्षद गणों, अधिकारी, कर्मचारियों को इसका श्रेय जाता है, दमुआ को उन्नति के पथ पर ले जाने वाले सभी साधुवाद के पात्र हैं।



Post a Comment

Previous Post Next Post