पेटलावद में 10 फरवरी को रोटरी क्लब न्यू कराएगा, निशुल्क स्तन और गर्भाशय कैंसर की जांच | Petlawad main 10 february ko rotary club new karega nishulk stan or gatlrbhashay cancer

पेटलावद में 10 फरवरी को रोटरी क्लब न्यू कराएगा, निशुल्क स्तन और गर्भाशय कैंसर की जांच

पेटलावद में 10 फरवरी को रोटरी क्लब न्यू कराएगा, निशुल्क स्तन और गर्भाशय कैंसर की जांच

पेटलावद (संदीप बरबेटा) - पेटलावद झाबुआ जिला जैसे आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर पर्याप्त सुविधाएं नहीं हैं इसी कारण यहां के नागरिक गंभीर बीमारियों का समय पर उपचार नहीं करा पाते हैं इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए रोटरी क्लब न्यू पेटलावद व चोयल अस्पताल के संयुक्त तत्वाधान में पेटलावद में पहली बार महिलाओं के लिए स्तन कैंसर व गर्भाशय कैंसर कि निशुल्क जांच शिविर चोयल अस्पताल में लगाया जा रहा है का क्लब अध्यक्ष रवि मेहता व सचिव रोहित कटकानी ने बताया कि वर्तमान में महिलाओं में यह गंभीर बीमारी तेजी से हो रही है और यहां जागरूकता नहीं होने के कारण स्थिति गंभीर हो सकती है इसी को ध्यान में रखते हुए दिनांक 10 फरवरी को उक्त शिविर का आयोजन किया जा रहा है

वरिष्ठ महिला चिकित्सक डॉ उर्मिला चोयल ने बताया कि स्तन कैंसर व गर्भाशय कैंसर की जांच महत्वपूर्ण है स्तन ब्रेस्ट में थोड़ी भी गठान महसूस होती है तो डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए अधिक समय होने से या आसपास के अंगों को प्रभावित करती है 30 से 35 वर्ष की महिलाओं को यह जांच अवश्य करानी चाहिए इसी तरह गर्भाशय कैंसर की जांच भी महिलाओं को अवश्य रूप से करानी चाहिए इस कैंसर से शरीर के मूत्राशय आंते पेट लीवर फेफड़े आदि प्रभावित होते हैं 50 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं को ज्यादा प्रभावित करता है उक्त शिविर का पंजीयन चोयल अस्पताल में प्रारंभ हो चुका है रोटरी क्लब न्यू के संस्थापक अध्यक्ष राहुल मुथा पूर्व सचिव संजय चाणोदिया व समस्त रोटेरियन ने अपील की है कि अधिक से अधिक महिलाएं अपना पंजीयन करावे

रोटरी फिजियोथेरेपी सेंटर होगा पुनः आरंभ

रोटरी क्लब न्यू पेटलावद के द्वारा संचालित फिजियोथैरेपी सेंटर कोरोनावायरस बंद किया गया था परंतु मरीजों की मांग अनुसार उसे पुनः प्रारंभ किया जा रहा है रोटी क्लब अध्यक्ष आदरणीय मेहता ने बताया कि सभी सुविधाओं के साथ एक बार फिर से सेंटर प्रारंभ 7 फरवरी को अस्पताल परिसर में हो रहा है जिसमें अनुभवी फिजियोथैरेपिस्ट डॉक्टर सोनी अपनी सेवाएं देंगे

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News