किसानों का राष्ट्रव्यापी चक्काजाम कल | Kisano ka rashtrvyapi chakkajam kal

किसानों का राष्ट्रव्यापी चक्काजाम कल

किसानों का राष्ट्रव्यापी चक्काजाम कल
फ़ाइल फ़ोटो

कृषि सुधार बिलों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है। इस बीच, भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) ने 6 फरवरी को तीन घंटे के लिए (दिन में 12 से 3 बजे तक) देश व्यापी चक्काजाम का आह्वान किया है। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि दिल्ली को छोड़कर बाकी पूरे देश में चक्का रहेगा। इस दौरान जो लोग चक्काजाम में फंस जाएंगे, उनका ख्याल किसान रखेंगे। ऐसे परेशान लोगों को मुफ्त में पानी और भोजन दिया जाएगा। इस चक्काजाम को सफल बनाने के लिए देशभर में अलग-अलग स्थानों पर किसान संगठन बैठक तथा तैयारियां कर रहे हैं। इस दौरान सभी राष्ट्रीय तथा राजमार्ग तीन घंटे के लिए बंद किए जाएंगे। 26 जनवरी की हिंसा के बाद बदले हालात में राजनीतिक दल खुलकर किसान आंदोलन का मंच साझा कर पा रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि ये राजनीतिक दल देशभर में अपने कार्यकर्ताओं को सड़कों पर उतारेंगे। वहीं भाजपा शासित राज्यों में पुलिस भी अपनी तैयारी में जुटी है। हरियाणा में खट्टर सरकार ने हुड़दंगियों से सख्ती से निपटने को कहा है।

आम जनता के लिए गाइडलाइन: राजमार्गों से गुजरने वाले आम लोगों से कहा जा रहा है कि वे 12 बजे से 3 बजे से बीच इन रास्तों से बचने की सलाह दी गई है। जो लोग रोज इन मार्गों से गुजरते हैं, उन्हें सावधान रहने की अपील की गई है। उम्मीद की जा रही है कि किसान संगठन चक्काजाम के दौरान एंबुलेंस को नहीं रोकेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post