मोदी सरकार किसानों की आवाज दबाकर तानाशाही नीति अपना रही है - रामनिवास रावत | Modi sarkar kisano ki awaz dabakar tanashahi niti apna rhi hai

मोदी सरकार किसानों की आवाज दबाकर तानाशाही नीति अपना रही है - रामनिवास रावत

मप्र कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष रावत ने जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में दिया मार्गदर्शन

मोदी सरकार किसानों की आवाज दबाकर तानाशाही नीति अपना रही है - रामनिवास रावत

आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - मोदी सरकार किसानों की आवाज दबाकर उन्हें कुचलने का प्रयास कर रही है, सरकार देश के अन्नदाताओं के साथ हिटलरशाही रवैया अपनाकर किसानों की आवाज दबाकर तानाशाही नीति अपना रही है। देश मे तानाशाही सरकार का शासन चला रहा है। देश की सरकार को अंबानी ओर अडानी जैसे पूंजीपती लोग चला रहे है, जिससे देश धीरे-धीरे निजीकरण होकर गुलामी की दिशा की ओर बढ़ रहा है। देश मे जहां एक ओर महंगाई चरम पर है, वही अर्थव्यवस्था चरमराकर ठप हो गई है। रोजगार सृजन कोमा में है, प्रदेश के युवाओ को रोजगार नही मिल रहा है, वही महिलाएं भी सुरक्षित नही है। आने वाले समय मे देश की जनता ओर किसान बंधु मोदी सरकार को माफ नही करेगी। उक्त बातें मप्र कांग्रेस कमेटी कार्यकारी अध्यक्ष एवं संभागीय संगठन प्रभारी रामनिवास रावत ने शनिवार को जिला कांग्रेस द्वारा पटेल फार्म हाउस पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यकर्ता के सम्मेलन में कहे। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल, विधायक मुकेश पटेल, विधायक सुश्री कलावती भूरिया सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता एव पंच-सरपंच उपस्थित थे।

मोदी सरकार किसानों की आवाज दबाकर तानाशाही नीति अपना रही है - रामनिवास रावत

*पंचायत चुनाव को लेकर दिया मार्गदर्शन*

श्री रावत ने कहा कि भाजपा किसान विरोधी पार्टी है, जबकि कांग्रेस किसान हितेषी पार्टी है। कांग्रेस किसानों के हक के लिए आवाज उठाएंगी, जरूरत पड़ने पर देशभर में कांग्रेस किसानों को लेकर सड़को पर उतरकर आंदोलन करेंगी। इसके पूर्व संगठन प्रभारी रावत का कांग्रेसी नेताओं ओर कार्यकर्ताओं ने हार माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष महेश पटेल ने श्री रावत को आदिवासी संस्कृति प्रतीक चिन्ह तीर कमान भेंट भी किए।  सम्मेलन में आगामी पंचायत चुनावो को लेकर चर्चा कर रणनीति तैयार की गई। जिलाध्यक्ष पटेल ने संगठन की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुवे सक्रियता ओर मजबूती पर जोर दिया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है कि वह अभी से पंचायत चुनाव में एकजुट होकर तैयारी में जुट जाए। पटेल ने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वह गांव-गांव, फलियो में जाकर भाजपा सरकार की कथनी-करनी ओर किसान विरोधी नीतियों के बारे में ग्रामीणों को अवगत कराए। विधायक पटेल और सुश्री भूरिया ने प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों को लेकर प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने पीछे के रास्ते से आकर खरीद फरोख्त कर सरकार तो बना ली। लेकिन प्रदेश की भाजपा सरकार हर मोर्चे पर नाकाम साबित हो रही है। हमारे विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणजन आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हो रहे है। प्रदेश की सरकार आदिवासी क्षेत्रों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। इसके लिए हम विधानसभा में आवाज उठाकर विकास के कार्य लेकर आएंगे। कार्यक्रम में श्री रावत ओर पटेल ने तरुण मंडलोई को ब्लॉक एव शहर कांग्रेस का कार्यवाहक अध्यक्ष मनोनीत किया गया। 

*ये रहे उपस्थित*

इस अवसर पूर्व जिलाध्यक्ष राधेश्याम माहेश्वरी, सुमेरसिंह अजनार, कैलाश चौहान, मदन डावर, कमरू अजनार, ऊषान गरासिया, भुरू अजनार, मंसूर मर्चेंट, खुर्शीद दिवान,राजेंद्र टवली, लईक भाई, गवरसिंह सरपंच, अजहर चंदेरी, तरुण मंडलोई, सुनील भयडिया, मिथिलेश डावर सहित कार्यकर्ता एवं पंच-सरपंच मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन सानी मकरानी ने किया। यह जानकारी जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी रफ़ीक कुरेशी ने दी। 

Post a Comment

0 Comments