गाड़ी का नंबर बदलकर शराब भरकर ले जा रहा था, पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा तो वाहन छोड़ भाग निकला | Gadi ka number badalkar sharab bharkar le ja rha tha

गाड़ी का नंबर बदलकर शराब भरकर ले जा रहा था, पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा तो वाहन छोड़ भाग निकला

थाना प्रभारी राजकुमार यादव ने की कार्रवाई

गाड़ी का नंबर बदलकर शराब भरकर ले जा रहा था, पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा तो वाहन छोड़ भाग निकला

धामनोद (मुकेश सोडानी) - थाना प्रभारी राजकुमार यादव ने विगत दिवस बूटी नाला क्षेत्र में दबिश देकर बड़ी मात्रा में कच्ची शराब जप्त की थी अब लगातार वह क्षेत्र में अवैध शराब व्यापारियों पर पैनी नजर रख कर  कार्यवाही कर रहे हैं ऐसे ही एक बड़ी कार्रवाई उन्होंने शनिवार बीती रात की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राजकुमार यादव ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक लाल विटारा ब्रेजा फूडी होटल की ओर से इंदौर की ओर जा रही है जिसमें बड़ी मात्रा में शराब भरी हुई थी तत्काल थाना प्रभारी राजकुमार यादव ने प्रधान आरक्षक चंचल सिंह चौहान मानसीह मौर्य आरक्षक सुनील चौहान चंदर सिंह गावड़ आदि पुलिस कर्मियों की टीम गठित कर दूधी की ओर से आ रहे वाहन क्रमांक mh18 bc 8301 को रोका जैसे ही वाहन को मधुबन चौराहे पर  घेराबंदी कर रोका तो वाहन चालक मौके का फायदा उठाकर भाग निकला भागते समय उसने वाहन को भी लॉक कर दिया  बाद पुलिस ने अंदर देखा कि  वाहन में शराब की पेटियां भरी थी तब एक तरफ़ के कांच को तोड़कर चेक किया तो करीब 24 पेटी देसी शराब वाहन के अंदर भरी थी बाद वाहन को थाने पर लाया गया और अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा  34--2 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया बताया गया कि जो शराब पकड़ी गई उसकी कीमत करीब  50 हजार रुपये है

मशक्कत करना पड़ी पुलिस को वाहन को क्रेन से लाया  गया थाने

जानकारी देते हुए थाना प्रभारी यादव  ने बताया कि वाहन को लॉक कर के वाहन चालक भाग निकला ऐसे में वाहन को थाने तक लाने के लिए बड़ी मशक्कत करना पड़ी रात्रि में ही क्रेन को बुलवाया  गया फिर वाहन को टोचन कर थाने लाया गया गौरतलब है कि क्षेत्र में अवैध शराब व्यापारी लगातार रात के समय शराब की खेप पहुंचाते हैं ऐसे में थाना प्रभारी राजकुमार यादव एवं उनकी  गठित टीम अब लगातार  अवैध शराब विक्रय के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

नंबर बदल लिए थे वाहन चालक ने

अपराधी अब अलग-अलग तरीके से अवैध परिवहन को को अंजाम देने में लगे हैं  वाहन किसी की पहचान में ना आए इसलिए वाहन चालक ने अपने वाहन पर  एमएच 18 bc 8301 की नंबर प्लेट लगा ली थी लेकिन पुलिस ने जब चेचिस नंबर से मिलान किया तो वाहन mp 09ta9566 मध्य प्रदेश के रजिस्ट्रेशन पर पाया गया अब पुलिस वाहन मालिक और आरोपी की तलाश रही है उपरोक्त  संदर्भ में थाना प्रभारी राजकुमार यादव ने बताया कि क्षेत्र में लगातार गश्त कर ऐसे वाहनों पर नजर रखी जा रही है जो इस तरह के गोरखधंधे में लिप्त  है कार्रवाई आगे भी  सतत जारी रहेगी

Post a Comment

Previous Post Next Post