कलार समाज महासम्मेलन में शामिल हुए मंत्री रामकिशोर नानो कावरे | Kalar samaj maha sammelan main shamil hue mantri samkishor nano kavre

कलार समाज महासम्मेलन में शामिल हुए मंत्री रामकिशोर नानो कावरे

कलार समाज महासम्मेलन में शामिल हुए मंत्री रामकिशोर नानो कावरे

बालाघाट (देवेंद्र खरे) - आज दिनांक 7 फ़रवरी 2021 को माननीय मंत्री श्री रामकिशोर नानो कावरे मजगाँव मे आयोजित अखिल भारतीय कलार समाज महासम्मेलन में शामिल हुए मजगाँव मे सर्वपर्थम मंत्री श्री कावरे ने भगवान सहस्त्रबाहू मंदिर मे पूजा अर्चना की तत्प्श्चात कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित कलार समाज के बन्धुओ का हाथ जोड़कर अभिवादन किया संरक्षक बीएफ हिर्वाने ने सामाजिक कार्यो की रुपरेखा रखी मंत्री श्री कावरे द्वारा कलार समाज को विगत वर्षो मे दी गई विकास की अनेकों सौगात की याद समाज को दिलाई समाज के उपाध्यक्ष हिरदेशाय हिर्वाने ने कहा की कलार समाज मंत्री कावरे जी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ है सभी सामाजिक बन्धु मंत्री जी के भाईचारा बनाएंगे मुख्य अतिथि मंत्री श्री रामकिशोर नानो कावरे ने अपने उद्बोधन मे कहा की यह महासम्मेलन अभिवादन एवं सम्मान के सज्ञान को प्रस्तुत करता है।

कलार समाज महासम्मेलन में शामिल हुए मंत्री रामकिशोर नानो कावरे

सम्मेलन मे माला रूपी समाज को पिरोया है मै गौरव महसूस करता हू जब कलार समाज के बीच मे बैठता हू सभी समाज के लिए कहता हू की जो शिक्षा को अपनाएगा वह कभी पीछे नहीं रह पायेगा स्वामी विवेकानंद जी ने कहा की मनुष्य जैसा चाहेगा वैसा बन जायेगा पहले खुद को बदलना पड़ेगा हम बदल जाएंगे तो समाज बदल जायेगा आपका उपकार मुझ पर है उसे मै नहीं भूल सकता आप लोगो ने पूरी ताकत से मुझे जिताया है कलार समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति की गई कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष योगेश शरणागत बीएफ हिर्वाने हिरदेशाय हिर्वाने रामेश्वर प्रसाद सोनकर शिवानी तिल्लासी  सीताराम तिल्लासी अजय हिर्वाने रूपलाल तिल्लासी  समलसिंह धुर्वे डॉ कौशल बिसेन सोहनलाल तिल्लासी उदय लाल जी ढोढरे  लादू ढोढरे श्रीमती बिंदु ढोढरे होमनलाल बागरेश प्रभात साहू मंडला केशव जी साहू सिवनी माखन लाल जी साहू केवलारी नीलम चंद चैतगुरु लालबर्रा राधेलाल ढोढरे छपारा शिवानी तिल्लासी अजय हिरवानी देवेंद्र वर्मा छिंदवाड़ा अर्जुन तिल्लासी  शैलेश चोरटे शिवनारायण हिर्वाने

Post a Comment

0 Comments