जिला कलेक्टर ने कोरोना संक्रमण एवं नियंत्रण को लेकर जिलेवासियों से की अपील
बुरहानपुर (अमर दिवाने) - कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी प्रवीण सिंह ने सभी जिलेवासियों से अपील की है कि वर्ष-2020 में हम बुरे दौर से गुजर चुके है। देखने में आया है कि कोरोना वायरस अपने बदलते हुए रूप में नये बदलाव के साथ आ रहा है। हमें भी अपनी रणनीति के साथ उसे हराने के लिए तैयार रहना है। आप सभी देख रहे है कि बुरहानपुर जिले के सीमावर्ती जिलों में अमरावती, आकोला, जलगांव, बुलढाणा एवं अन्य बडे़ जिलों में कोरोना के लगातार केस बढ़ रहे है। इन जिलों की यात्रा ना करें। जिला प्रशासन की गाईड-लाईन का पालन करें और सहयोग करें। हम आपस में सहयोग से ही कोरोना को हरा सकते है। मैं पुनः सभी से अनुरोध करता हूँ कि अनावश्यक यात्राओं से बचे, मास्क, सेनेटाईजर का इस्तेमाल करें, भीड़-भाड़ वाले स्थानों में ना जाये, स्वच्छता एवं दो गज की दूरी का अनिवार्यतः पालन करें। जिला प्रशासन आपसे सहयोगी की अपेक्षा करता है।