जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया चेक पोस्टों का निरीक्षण | Jila collector evam police adhikshak ne kiya check posto ka nirikshan

जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया चेक पोस्टों का निरीक्षण

जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया चेक पोस्टों का निरीक्षण

बुरहानपुर (अमर दिवाने) - जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु कलेक्टर प्रवीण सिंह के निर्देशानुसार चेकपोस्टों पर कड़ी निगरानी हेतु अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जहां अन्य जिलों से आने वाले व्यक्तियों की थर्मल स्केनिंग एवं अन्य जांच की जायेगी। यह प्रयास जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए किया जा रहा है। 

जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया चेक पोस्टों का निरीक्षण

इसी कड़ी में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी प्रवीण सिंह एवं जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा ने जिला क्राईसिस मैनेजमेंट बैठक में लिये गये निर्णयानुसार बार्डर चेकपोस्टों पर तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा की जा रही कार्यवाहियों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने देडतलाई चेकपोस्ट का जायजा लिया एवं अन्य स्थापित चेकपोस्टों में भी आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नेपानगर दीपक चौहान सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। 

बार्डर चेकपोस्टों पर आने-जाने वाले व्यक्तियों के लिए आवश्यक जांच हेतु तापमान की जांच, थर्मल स्केनर के माध्यम से की जा रही है एवं अन्य आवश्यक कार्यवाही को भी गंभीरता के साथ संपन्न किया जा रहा है। वहीं आने-जाने वाले व्यक्तियों को सेनेटाईजर, मास्क, दो गज की दूरी, स्वच्छता एवं अनावश्यक यात्राओं से बचने की सलाह दी जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post