आबकारी विभाग द्वारा अवैध हाथ भट्टी मदिरा और महुआ लहान जप्त
बुरहानपुर (अमर दिवाने) - जिले में अवैध मदिरा के निर्माण, विक्रय, परिवहन, संग्रहण की रोकथाम हेतु अभियान चलाया जा रहा है। जिला आबकारी अधिकारी एस.सी.चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी प्रवीण सिंह के निर्देशानुसार जिले में आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा विक्रय करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।
आज सहायक जिला आबकारी अधिकारी शंकर सिह डावर मंडल उत्तर के मार्गदर्शन में आबकारी वृत्त उत्तर एवं दक्षिण संयुक्त बल द्वारा ग्राम महलगुलारा एवं सांडसखुर्द में दबिश देकर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत 5 प्रकरण पंजीबद्ध किये गए। जिसमें कुल 13 ली हा.भ.म एवं 160 किलो महुआ लहान जप्त किया गया। उक्त कार्यवाही में आब.उप.निरी. श्रीमती अभिलाषा वर्मा, विकास शर्मा एवं आब.आर.श्री पदमेश त्रिपाठी, नगर.सै. गोविंदा, निलेश और सुरेश धायडे शामिल रहे।