जयस ने दिया रानी दुर्गावती प्रतिमा स्थापित करने ज्ञापन | Jayas ne diya rani durgavati pratima sthapit karne gyapan

जयस ने दिया रानी दुर्गावती प्रतिमा स्थापित करने ज्ञापन

जयस ने दिया रानी दुर्गावती प्रतिमा स्थापित करने ज्ञापन

बिछुआ/छिंदवाड़ा (हेमराज मांडेकर) - बिछुआ जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) के द्वारा बिछुआ में तहसीलदार दिनेश उइके को रानी दुर्गावती की प्रतिमा स्थापित करवाने के लिए ज्ञापन दिया गया,जिसमे जयस ब्लॉक अध्यक्ष शिवांक टेकाम ने बताया कि बिछुआ ब्लॉक जो कि आदिवासी ब्लॉक है ओर तहसील मुख्यालय बिछुआ में होने के कारण सभी छेत्र से हमारे आदिवासी भाई यहाँ आते है,मगर हमारे महापुरुषों की यहाँ एक भी प्रतिमा नही होने के कारण हमें बहुत दुःख होता है कि बिछुआ नाम का आदिवासी ब्लॉक बन के रह गया है ,इसलिय हमने शासन से ज्ञापन के द्वारा इस और ध्यान केंद्रित करवाया है,और जैसा कि बिछुआ आदिवासी ब्लॉक होने के कारण यहाँ आदिवासी जो फंड आता है ,जो खर्च नही हो पाता है और लेप्स हो जाता है,इसलिए शासन इसका उपयोग समाज हित मे करे , ऐसा बताया गया है,ज्ञापन देते समय बिछुआ जयस ब्लॉक अध्यक्ष शिवांक टेकाम,मोहखेड़ ब्लॉक अध्यक्ष रविन्द्र परतेती, मीडिया प्रभारी दिनेश परतेती, छात्र ब्लॉक उपाध्यक्ष राजा उइके,रामचरण धुर्वे,मोहन धुर्वे,रोहित उइके,राहुल धुर्वे,रमेश परतेती,ललित धुर्वे,रतिराम धुर्वे,आनद तेकाम, रोहित धुर्वे,मनेश परतेती,आदि मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post