धनौरा चौकी मै प्रधान आरक्षक भीम बाक्सर का मनाया जन्मदिन
धनोरा/छिंदवाड़ा (जयकुमार डेहरिया) - बटकाखापा थाना अंर्तगत धनौरा चौकी मै आज बटकाखापा मै पदस्थ प्रधान आरक्षक भीम बाक्सर जी का जन्मदिन बडे धूम धाम से कैक काटकर धनौरा चौकी मै मनाया गया समस्त धनौरा चौकी स्टाॅप द्वारा प्रधान आरक्षक भीम बाक्सर जी की दीर्घ आयु की व पदोन्नति की कामना की गई ,आपके जीवन मै खुशियाँ अनेक आये । इस मौके पर उपस्थित सटाफ - चौकी प्रभारी द्वारका पाल, प्रधान आरक्षक लेखराम धुर्वे सर, नेहा पडोंले, सोनु सनोड़ीया, सुनिल करोले ,अनिल बड़ोले , सैनिक मोतिलाल एवं समस्त थाना - चौकी स्टाफ उपस्थित रहा ।
Tags
chhindwada