अवैध रेत परिवहन करते धराए ट्रॉलियों सहित तीन ट्रैक्टर्स
दमुआ/छिंदवाड़ा (रफीक आलम) - पुलिस ने सोमवार पहली फरवरी के तड़के साढ़े चार बजे से सुबह साढ़े छह बजे के दरमियान बाकोडी दानवा रोड पर अवैध रेत परिवहन करते तीन ट्रैक्टर्स को ट्रॉलियों सहित जप्त किया है । ट्रैक्टर्स के चालको राजेन्द्र पिता कोमल शा निवासी मारेगाव ,रंजीत पिता ओझा शीलू निवासी बारु ढाना और रामकिशोर पिता बस्तीलाल निवासी खैरवानी के खिलाफ धारा 379 ,414 भाविद 4 /21 खनिज अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया है।
अवैध रेत से भरे वाहनों को पुलिस ने जप्ती के बाद अभिरक्षा में थाना परिसर में खड़ा करवा लिया, कार्यवाही एसआई नारायण सिंह बघेल ने गश्ती के दौरान की गई है।
पुलिस के अनुसार सभी ट्रैक्टर्स ट्रॉलियों बाकोडी दानवा मार्ग पर तवा नदी से रेत का परिवहन करते पकड़ाई,वाहन चालको से रेत की वैधता सम्बन्धी दस्तावेज मांगे गए जो मौके पर नही उपलब्ध नही मिले और इस तरह वाहनों को पुलिस ने उन्हें अवैध परिवहन करते पकड़ लिया,धारा 379,414 आईपीसी,4/21 खनिज अधिनियम के तहत तीनों आरोपी को हवालात में बंद कर मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।