ग्राम सगोनिया में महिला जन जागृति प्रशिक्षण शिविर संपन्न
धनोरा (जयकुमार डेहरिया) - हर्रई विकास खण्ड के अंर्तगत ग्राम सगोनिया में आज महिलायों ,किशोरी बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने शसक्त निडर बनाने के लिए प्रशिक्षण प्रभारी मोहन डेहरिया प्रधान पाठक मध्यमिक शाला सगोनिया द्वारा प्रशिक्षण के दौरान बताया कि बेटियों को पढाना जरूरी है व महिलाएं स्वरोजगार स्थापित करे ,वे हर क्षेत्र हमेशा अग्रसर रहे , महिलायो को हमेशा शासकीय सेवा ,कृषि ,व्यवसाय , राजनीतिक क्षेत्र में हमेशा अग्रसर होना चाहिए ,बालविवाह दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों का त्याग करना चाहिए, कोबिड् 19 से सुरक्षित रहने के लिए सामाजिक दूरी, मास्क , सेनेटिजर सहित अनेक उपाय बताए गए।इस अवसर पर सुरेश उइके प्राथमिक शिक्षक , आंगनवाडी कार्यकर्ता ,आशा कार्यकर्ता स्व सहायता समूह की सदस्य उपस्थित रही।
Tags
chhindwada