बालीपुर धाम के संत ने नर्सिंग मंदिर में दर्शन कर राम स्तुति की | Balipur dhaam ke sant ne narsing mandir main darshan kr raam prastuti ki

बालीपुर धाम के संत ने नर्सिंग मंदिर में दर्शन कर राम स्तुति की

बालीपुर धाम के संत ने नर्सिंग मंदिर में दर्शन कर राम स्तुति की

टांडा/धार (यश राठौड़) -  बालीपुर धाम के गुरुदेव योगेश महाराज ने नगर के प्राचीन नरसिंह मंदिर दर्शन कर राम स्तुति की। गुरुदेव के साथ में कथावाचक पंडित आशीष दुबे मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने मुख्य मंदिर में श्री राम स्तुति का पाठ किया।  इस अवसर पर अवदेश सचान,सुरेश माहेश्वरी,सुनील राठौड़,लक्की राजपूत सहित  अनेक समाज जन उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post