आप पार्टी की प्रत्याशी का निरंतर शहर में जनसंवाद जारी | Aap party ki pratyashi ka nirantar shahar main jansanvad jari

आप पार्टी की प्रत्याशी का निरंतर शहर में जनसंवाद जारी

आप पार्टी की प्रत्याशी का निरंतर शहर में जनसंवाद जारी

बुरहानपुर (अमर दिवाने) - आज लालबाग के वार्ड नंबर 42, उपकार नगर, लेबर कॉलोनी, गोपाल नगर, अर्जुन नगर आदि स्थानों पर जनसंवाद के माध्यम से जनसंपर्क कर आम जनता से मुलाकात की जिसमें महिलाओं ने बताया वार्ड में साफ सफाई की व्यवस्था नहीं है। पानी की व्यवस्था नहीं है, खम्बो पर बिजली व्यवस्था नहीं है, गंदगी बहुत है, आम जनता की सुविधा के लिए मूलभूत सुविधाएं नहीं के बराबर है। आवारा पशुओं के कारण नुकसान हो जाता है।दुर्घटनाए होये जा रही है, जिसके लिए कहीं ना कहीं वर्तमान व्यवस्था जिम्मेदार है, आम आदमी पार्टी की महापौर प्रत्याशी श्रीमती दीक्षित ने उनसे कहा कि मेरी पूरी कोशिश होगी आने वाले समय में इस प्रकार की लचर व्यवस्था आम जनता को ना मिले। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सुरेश चौकसे, सतीश सोनी, कुशाल महाजन, ठाकुर प्रियेश सिंह, श्रीमती रजिया मैडम, नीतू मिश्रा, प्रिया दिक्षित, गीतेश रायकवार आदि उपस्थित थे सभी वार्ड वासियों ने परिवर्तन करने हेतु सहयोग देने का विश्वास दिलाया।

आप पार्टी की प्रत्याशी का निरंतर शहर में जनसंवाद जारी


Post a Comment

Previous Post Next Post