गौवंश को कत्लखाने ले जा रहे ट्रक पकड़ाए | Govansh ko katlkhane le ja rhe truck pakdaye

गौवंश को कत्लखाने ले जा रहे ट्रक पकड़ाए

तीन खेड़ा के भिगोटी मंदिर के समीप पकड़ाया ट्रक मुक्त कराया 68 मवेशी

गौवंश को  कत्लखाने ले जा रहे ट्रक पकड़ाए

बोरगांव (चेतन साहू) - पुलिस गौवंश तस्करी पर कितना भी लगाम लगाने की कोशिश करें परंतु गोवंश तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आते‌ महाराष्ट्र से सटे होने की वजह से छिंदवाडा अक्सर गौवंश तस्करों का हब बन रहा है।

यहां से प्रतिदिन दर्जनों की संख्या में अलग-अलग मार्ग से गौवंश महाराष्ट्र के कत्लखाने भेजे जाते हैं।आज औद्योगिक क्षेत्र के तीन खेड़ा मार्ग पर भिगोटी माता मंदिर कमेटी के युवा सदस्यों ने बेरहमी से गौवंश से भरा  ट्रक क्रमांक एच आर 55 एम 7783 को पकड़कर वाहन सहित मवेशियों को पुलिस के हवाले किया।

लोधी खेड़ा थाना प्रभारी भूपेंद्र गुलबांके ने बताया कि भिगोटी मंदिर कमेटी के युवा सदस्य के साथ मिलकर पुलिस टीम ने ट्रक को पकड़कर कार्रवाई की। ट्रक वाहन चालक एवं क्लीनर भागने में सफल हो गए। मवेशियों को स्थानीय अन्नपूर्णा गौशाला बोरगांव में भेज दिया गया है।

गौवंश को  कत्लखाने ले जा रहे ट्रक पकड़ाए

पुलिस अज्ञात तस्करों के खिलाफ मध्य प्रदेश गौवंश अधिनियम सहित अन्य धाराओ के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। भिगोटी माता मंदिर कमेटी के सदस्य शुभम लोहकरे, कुणाल जिचकर, नितिन पचघारे, शांतनु जिचकर, चेतन लोहकरे, रौशन गिरे, दुर्गेश वरागड़े, कैलाश दीघेकर अभिषेक जिचकर, मयूर जिचकर, राजकुमार हंड्रेड डायल लोधी खेड़ा पुलिस गोवंश से भरे ट्रक को पकड़ने में कामयाबी हासिल की।

शहर तक कैसे पहुंच रहा गौवंश से भरा ट्रक

गौवंश कत्लखाने को लेकर कोई नई बात नहीं है तस्करी के इस खेल में कुछ खाकी वर्दी वाले भी मिले होते हैं। दरअसल जहां से भी गोवंश से भरा ट्रक निकलता है लगभग हर जगहों पर पुलिस चौकी होती है लेकिन इसके बाद भी गोवंश से भरा ट्रक आखिरकार मध्य प्रदेश महाराष्ट्र की सीमा पर आकर पकड़ा जाता है ऐसे में पुलिस पर सवाल उठाना लाजिमी है।

Post a Comment

0 Comments