सहकारी समिति की हड़ताल वापिस से समिति कार्यालय में रौनक | Sahkari samiti ki hadtal vapis se samiti karyalay main ronak

सहकारी समिति की हड़ताल वापिस से समिति कार्यालय में रौनक

सहकारी समिति की हड़ताल वापिस से समिति कार्यालय में रौनक

चांद/छिंदवाड़ा (राजेन्द्र डेहरिया) - विगत पखवाड़े 4 फरवरी से सेवा सहकारी समिति में कार्यरत कर्मचारी के द्वारा अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर चले जाने से समिति कार्यालय में जहा ताला लग गया था तो वही दूसरी तरफ क्षैत्र के किसानों के समिति से सम्बंधित सभी कामो पर विराम लग गया था। किसानों को अपनी कृषि कार्य मे हड़ताल के चलते भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। परमिट कटवाने व खाद्य के लिए भटकना पड़ रहा था। ओर इसी हड़ताल के चलते रवि की फसल का पंजीयन समय भी चल रहा था जिसके चलते पंजीयन के लिए किसान चिंतित था। परन्तु जैसे ही समिति कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त हुई और समिति कार्यालय खुले तो कार्यालय में किसानों की एक दम से भीड़ दिखाई दी। किसान अपने पंजीयन के लिए एक दम से कार्यालय में एकत्रित नजर आए। परन्तु पंजीयन कार्य बहुत धीमी गति से हो रहा था जिसका मुख्य कारण सर्वर न होने की बात समिति कर्मचारियों द्वारा बताई गई। इस परेशानी के चलते किसानों का कहना है कि शासन को इसकी डेट आगे बढ़ाना चाहिए ताकि कोई किसान पंजीयन से बंचित न रहे।

सहकारी समिति की हड़ताल वापिस से समिति कार्यालय में रौनक

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News