दूरसंचार टावर स्थापना अनुमति दिए जाने की समीक्षा कलेक्टर द्वारा की गई | Door sanchar sthapna anumati diye jane ki samiksha collector

दूरसंचार टावर स्थापना अनुमति दिए जाने की समीक्षा कलेक्टर द्वारा की गई

दूरसंचार टावर स्थापना अनुमति दिए जाने की समीक्षा कलेक्टर द्वारा की गई

रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - जिले में विभिन्न कंपनियों द्वारा दूरसंचार टावर स्थापना के लिए अनुमति आवेदन दिए गए हैं। इनकी समीक्षा एक बैठक में कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड द्वारा की गई। बताया गया कि रतलाम मुख्यालय पर 9 टावर स्थापना अनुमतियां जारी की जा चुकी है इनमें एक शासकीय स्थल तथा 8 प्राइवेट स्थल है।

ई गवर्नेंस मैनेजर श्री नरेंद्रसिंह चौहान ने बताया कि रतलाम शहर में सात तथा जावरा में तीन टावर स्थापना अनुमतियां लंबित हैं। कलेक्टर द्वारा निगम आयुक्त तथा जावरा नगर पालिका अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जो भी अनुमतियां दी जानी है वह तत्काल जारी की जाए। यदि आपत्ति है तो आपत्ति प्रेषित की जाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post