सीएससी सेंटर का उद्घाटन अब बोरगांव में ही मिलेंगे गैस सिलेंडर
बोरगांव (चेतन साहू) - केंद्र सरकार द्वारा चलाए जाने वाले विशेष उपक्रम कॉमन सेंटर (सीएससी)जो शहर से लेकर ग्रामीण अंचल तक खोले गए हैं, और लगातार आम जनता को सेवा प्रदान कर रहे हैं,सभी ऑनलाइन कार्य सेंटर के माध्यम से रियायती दर कार्य किए जा रहे हैं ,और अब उज्जवला योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को नए गैस कनेक्शन रियायती दर पर ही तुरंत दिए जाएंगे, एवं सीएससी सेंटर में नये गैस सिलेंडर के साथ ही रिपलिंग की व्यवस्था भी सरकार द्वारा की गई है, सभी सीएससी सेंटर द्वारा गैस एजेंसी के साथ एग्रीमेंट कर सीएससी सेंटर में हितग्राहियों को समय पर किसी भी समय गैस सिलेंडर दिए जाएंगे जो एक रियायती दर पर रहेंगे और जो हितग्राहियों उज्वला योजना के अंतर्गत गैस सिलेंडर लेने से वंचित रह गए हैं ऐसे हितग्राहियों को भी नए गैस कनेक्शन उपलब्ध कराए जाएंगे आज बोरगांव सीएससी सेंटर में इसका शुभारंभ-छिंदवाड़ा डिस्ट्रिक्ट मैनेजर-पारितोष साहू शोएब खान, द्वारा किया गया, साथ ही इंडियन गैस पारडसिंगा के संचालक रूपाली गोविंद, ग्राहक सेवा केंद्र के मिलन सोनी, उपसरपंच गया प्रसाद सोनी पंच गण महेश सिंह, जगदीश झरबड़े डोमा सोमकुवर, सहित ग्राम वासी भी उपस्थित रहे।