क्राइम ब्रांच और माढ़ोताल पुलिस की संयुक्त कार्रवाई | Crime branch or madotaal police ki sanyukt karyawahi

क्राइम ब्रांच और माढ़ोताल पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

जुए के फड़ पर छापा, 4 जुआड़ी गिरफ्तार, 4 फरार, कब्जे से 49 हजार 230 रूपये, 8 मोबाइल, एक मोटरसाइकिल व दो एक्टिवा जप्त

क्राइम ब्रांच और माढ़ोताल पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

जबलपुर (संतोष जैन) - पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा  (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण/अपराध श्री गोपाल प्रसाद खाण्डेल एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय / प्रभारी नगर पुलिस अधीक्षक गढ़ा श्री तुषार सिंह के मार्ग निर्देशन में क्राईम ब्रांच एवं माढ़ोताल पुलिस के द्वारा खेत में दबिश देकर 4 जुआडि़यों को जुआ खेलते हुये रंगे हाथ पकड़ा गया है। कब्जे से 49 हजार 230 रुपए नगद, एवं 8 मोबाइल तथा तीन दो पहिया वाहन जप्त किए गए।

आज दिनाॅक 21-2-21 की रात्रि में क्राईम ब्रांच को सूचना मिली कि आशीष नामदेव अपने खेत की मेड़ पर मोमबत्ती जलाकर दरी बिछाकर जुआड़ियों को एकत्र कर जुआ खिलवाते हुए नाल काटकर अवैध लाभ अर्जित कर रहा है। सूचना पर क्राइम ब्रांच और माढ़ोताल पुलिस के द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर घेराबंदी करते हुए योजनाबद्ध तरीके से दबिश देते हुए जुआ खेल रहे मोनू उर्फ सूरज सिंह ठाकुर निवासी नवेरिया कोचिंग सेंटर के पीछे कछियाना, देवेश पटेल निवासी राज किराना स्टोर्स के पास जयप्रकाश नगर, मयंक सूरी निवासी कृपाल चौक, विवेक विश्वकर्मा निवासी रामनगर को जुआ खेलते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। अंधेरे का फायदा उठाते हुए आशीष नामदेव निवासी करमेता, रज्जू निवासी कंचनपुर, अनुभव गुप्ता निवासी रामनगर, अजय गुप्ता निवासी लटकारी का पड़ाव के भागने में सफल हो गए  । पकड़े गए जुआड़ियों के कब्जे से नकद 49 हजार 230 रुपए, ताश के 52 पत्ते, 8 मोबाइल, एक मोटर साइकिल और दो एक्टिवा जब्त करते हुए जुआड़ियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए फरार जुआड़ियों की सरगरमी से तलाश जारी है। 

उल्लेखनीय भूमिका -जुआडियों को रंगे हाथ जुआ खेलते हुये पकडने में थाना प्रभारी माढ़ोताल श्रीमति रीना पांडे शर्मा के निर्देशन में  क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक आर.पी. बर्मन, राधेश्याम दुबे, आरक्षक अमीरचंद दुबे, ओम नारायण सिंह, आनंद तिवारी, रोहित द्विवेदी,   मुकुल गौतम एवं थाना माढ़ोताल के उप निरीक्षक यदुवंश मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक सुखलाल अहिरवार, आरक्षक दिनेश, प्रेम नारायण की सराहनीय भूमिका रही।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News