मोटर सायकिल, मोबाईल तथा नगदी रूपये छीनने वाले लुटरों की तलाश | Motor cycle mobile tatha nagdi rupye chhinne wale lootero ki talash

मोटर सायकिल, मोबाईल तथा नगदी रूपये छीनने वाले लुटरों की तलाश

मोटर सायकिल, मोबाईल तथा नगदी रूपये छीनने वाले लुटरों की तलाश

जबलपुर (संतोष जैन) - थाना माढेाताल में आज दिनाॅक 21-2-21 केा शाम लगभग 6 बजे  विपिन पटेल उम्र 26 वर्ष निवासी पडौरा पनागर ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह गुप्तेश्वर चैपाटी में मोनू चक्रवर्ती के यहाॅ काम करता है। दिनाॅक 19-2-21 को दोपहर 2 बजे गुप्तेश्वर चैपाटी काम करने आया था चैपाटी बंद होने से उसने वही बैठकर मोनू चक्रवर्ती के साथ शराब पी एवं शाम लगभग 7 बजे घर जाने के लिये निकला था, उसने अपनी मोटर सायकिल गंगोत्री होटल के पास दमोहनाका मे मिस्त्री से ठीक करवाई और सराफा में अमित ज्वेलर्स जहाॅ उसके जीजा जवाहर पटेल काम करते है के पास गया था जहाॅ 10 मिनिट खडे होने के बाद  घर जाने के लिये निकला, नशे मे होने के कारण वह मोटर सायकिल धीरे चला रहा था। चण्डालभाटा के पास मोटर सायकिल पर सवार 3 लडके जिनकी उम्र 20-22 वर्ष होगी मिले जो उससे मजाक करने लगे, और बोले हमें भी शराब पिलाओ, वह अपनी मोटर सायकिल से आगे निकल गया,  रात 9-20 बजे जैसे ही कटंगी बाईपास एवं फोर्ड शोरूम के बीच पहुंचा उसी समय एक मोटर सायकिल पर 3 लडके आये एवं उसकी मोटर सायकिल के आगे अपनी मोटर सायकिल अडाकर उसे रोक लिये एवं उसकी जेब से उसका पर्स जिसमें 3 हजार रूपये, अधारकार्ड, लायासेंस, वोटर आईडी कार्ड, एटीएम कार्ड रखे  थे, एवं एक मोबाईल तथा उसकी मोटर सायकिल छीनकर तेजी से खजूरी खिरिया की ओर  भाग गये। रिपोर्ट पर धारा 39़2 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News