कलेक्टर कमिश्नर कॉन्फ्रेंसिंग माफिया पर एक्शन की नसीहत तो विकास कार्यों का संदेश | Collector commissioner confrensing magiya pr action ki nasihat to vikas karyo

कलेक्टर कमिश्नर कॉन्फ्रेंसिंग माफिया पर एक्शन की नसीहत तो विकास कार्यों का संदेश 

शिवराज सिंह चौहान बोले हमने ढील दी तो गड़बड़ी होगी इसलिए सख्त रहो और एक्शन लो, बैतूल नीमच कलेक्टर और गुना निवाड़ी एसपी को हटाया, शिवराज सिंह चौहान बोले फीडबैक के कई सोसृ है, जो परफॉर्मेंस देगा वही टिकेगा, समर्पण और ईमानदारी से काम करें अफसर, शराब खनन माफिया चिटफंड कंपनियों पर प्रहार गड़बड़ी पर सकती, कांफ्रेंसिंग में पेश की गई रिपोर्ट गिनाय आंकड़े

भोपाल (संतोष जैन) - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यदि हम सक्त रहेंगे तो ही गड़बड़ी रुकेगी यदि हमने ढील दी तो गड़बड़ी की संभावना बन जाती है इसलिए गड़बड़ी पर सख्त एक्शन हो खाद्यान्न खरीदी में फील्ड में अफसरों को तैनात करके फॉलोअप लिया जाए जो गड़बड़ी कर रहे हैं उन्हें फॉलोअप लेकर सजा दिलाएं माफिया को नेस्तनाबूद करना है तो दूसरी ओर विकास कार्य की पूरी ताकत से करना है महिला स्व सहायता समूह को सशक्त बनाया जाए साथ ही केंद्रीय योजनाओं में प्रदेश को नंबर वन लाया जाए बैतूल नीमच कलेक्टर और गुना निवाड़ी एसपी को हटाया कलेक्टर कमिश्नर कॉन्फ्रेंस शिवराज सिंह चौहान बोले फीडबैक के कई सोसृ है जो परफारमेंस देगा वही टिकेगा सीएम शिवराज सिंह चौहान कलेक्टर कमिश्नर कांफ्रेंसिंग में एक्शन में नजर आए सोमवार को पूरे दिन समीक्षा के बाद देर शाम को उन्होंने पांच अफसरों को हटा दिया सीएम ने कांफ्रेंसिंग में बैतूल ब नीमच कलेक्टर और गुना निवाडी एसपी को हटाने के निर्देश दे दिए साथ ही गुना के सीएसपी को भी हटाने के निर्देश दिए उन्होंने कहा हमारे पास इंफॉर्मेश के कई सोर्स है कोई यह न सोचे कि उसकी गड़बड़ी पता नहीं चलेगी जो गड़बड़ी करेगा उसे हटा दिया जाएगा मेरा किसी से कोई राग देश नहीं है अच्छा काम करने वालों को पुरस्कार और खराब करने वाले को दंड मिलेगा समर्पण और ईमानदारी से काम करें अफसर।

Post a Comment

Previous Post Next Post