कोरोना से जंग में जो अक्सर आगे थ अब टीका लगाने में हो रहे पीछे
4760 कर्मियों को टीका लगाने का था लक्षय आए सिर्फ 1106 कर्मी, कोवैक्सीन की डोज ज्यादा, अब बाएं हाथ में भी लगा सकते हैं टीका, कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने भी लगवाया टीका
जबलपुर (संतोष जैन) - कोरोना से युद्ध में आगे रहने वाले संक्रमण से बचाव का टीका लगवाने में पीछे रहे सरकार ने स्वास्थ्य कर्मियों के बाद फ्रंटलाइन वर्कर को कोविड-19 लगाने के लिए सोमवार से दूसरे चरण की टीकाकरण कार्यक्रम प्रारंभ किया इसके लिए जिले में 18 टीकाकरण केंद्र में 34 से सन में कुल 4760 फ्रंट लाइन वर्कर को टीका लगाने का लक्ष्य था लेकिन सुबह से शाम तक चले टीकाकरण में मात्र 1106 फ्रंटलाइन वर्कर ही टीका लगाने के लिए पहुंचे ज्यादातर केंद्र सुबह के समय खाली रही दोपहर तक केंद्रों में कुछ हितग्राही पहुंचे पहले दिन लक्ष्य का 23.24% कोरोना टीका करण हीं हुआ फ्रंटलाइन वर्कर में पुलिस नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग रक्षा केंद्रीय पंचायत राज और राजस्व विभाग के कर्मी शामिल हैं
अब बाएं हाथ में भी लगा सकते हैं टीका
कोरोना टीकाकरण के पहले चरण स्वास्थ्य कर्मियों को सीधे दाएं हाथ में ही टीका लगाया जा रहा था लेकिन दूसरे चरण से हितग्राही को बाएं हाथ में भी टीका लगाया जा रहा है
कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने भी लगवाया टीका
स्वास्थ्य विभाग की ओर से दूसरे चरण के वैक्सीनेशन की शुरुआत संबंधित विभाग के आला अधिकारियों को पहले टीका लगाकर करने की तैयारी की गई थी लेकिन मुख्यमंत्री की बीसी और अन्य प्रशासनिक जिम्मेदारियों के कारण कई अधिकारी टीका लगवाने नहीं आ सके लेकिन शाम को समय मिलते ही कलेक्टर कर्मवीर शर्मा विक्टोरिया जिला अस्पताल पहुंचे कोरोना टीका की पहली डोज लगवाई उन्होंने कोवी शील्ड का टीका लगवाया