बोलो न जी पुरानी पेंशन बहाली हेतु सौंपा ज्ञापन
धनोरा/छिंदवाड़ा (जयकुमार डेहरिया) - प्रांतीय अध्यक्ष श्री सत्येंद्र तिवारी के आवाहन पर समस्त एन एम ओ पी एस संघ के साथियों के द्वारा 31 जनवरी 2021 दिन रविवार को माननीय विधायक महोदय श्री राजा कमलेश शाह जी को सुबह 10:30 बजे राजमहल हर्रई पहुंचकर पुरानी पेंशन बहाली हेतु ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन सौंपने के लिए पहुंचे एन एम ओ पीएस के ब्लॉक अध्यक्ष श्री संजय नामदेव जी श्री मदन पटेल जी श्री श्रीराम डेहरिया जी श्री बलवान सिंह तमिल बाथरे श्री विजय शर्मा श्री रमेश घोसी श्री मेर सिंह प्रजापति जी श्री दिलीप कुमार सूर्यवंशी श्री बसंत कुमार श्री डीआर डेहरिया श्री तेजराम भलावी श्री सुभाष कुमार नेमा प्रहलाद डेहरिया, व्यास कुमार डेहरिया जी श्रीमती कीर्ति इनवाती श्रीमती संध्या कूड़ापे श्री अजीत कुमार धुर्वे और ब्लॉक की अन्य शिक्षक साथी गण उपस्थित हुए।
Tags
chhindwada